29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दलित, महादलित सम्मेलन की सफलता को लेकर बैठक

बरारी. गांधी स्मृति भवन गुरुबाजार के बैठक प्रशाल में आयोजित प्रखंड स्तरीय लोजपा की बैठक में आगामी 11 फरवरी को कुरसेला के ऑडिटोरियम में होने वाली दलित, महादलित आदिवासी लोजपा कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर विचार-विमर्श किया गया. प्रखंड लोजपा अध्यक्ष परविंदर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला लोजपा दलित सेना अध्यक्ष […]

बरारी. गांधी स्मृति भवन गुरुबाजार के बैठक प्रशाल में आयोजित प्रखंड स्तरीय लोजपा की बैठक में आगामी 11 फरवरी को कुरसेला के ऑडिटोरियम में होने वाली दलित, महादलित आदिवासी लोजपा कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर विचार-विमर्श किया गया.

प्रखंड लोजपा अध्यक्ष परविंदर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला लोजपा दलित सेना अध्यक्ष विनोद पासवान ने 11 फरवरी को आहूत लोजपा के सम्मेलन को लेकर विस्तरपूर्वक कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के बीच बताया. सम्मेलन की तैयारी को लेकर संगठन का निर्माण भी किया गया. विनोद पासवान ने बताया कुरसेला में होनेवाले लोजपा जिला स्तरीय सम्मेलन में राष्ट्रीय नेता अहमद अशफाक करीम, प्रदेश के नेता एवं जिला स्तर के नेता सहित प्रखंड एवं पंचायत के कार्यकर्ता भी शरीक होंगे.

जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति भी तैयार की जायेगी. बैठक में मुख्य रूप से जिला युवा लोजपा अध्यक्ष भोला सिंह, उपाध्यक्ष उदय पोद्दार, प्रखंड अध्यक्ष लोजपा दलित सेना अरविंद पासवान, अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, महासचिव अनिल पासवान, कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र के दलित सेना प्रभारी संजय पासवान, सेमापुर प्रखंड दलित सेना अध्यक्ष रघुनंदन पासवान, सेमापुर प्रखंड अध्यक्ष मो रसीद, अत्यंत पिछड़ा प्रखंड अध्यक्ष चंद्रदेव महतो, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ अध्यक्ष लंबोदर चौधरी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष मो इस्माइल, उमेश महतो, सीता देवी, रेखा देवी सहित लोजपा नेता एवं कार्यकर्ता बैठक में शरीक हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें