कटिहार: कृषि विज्ञान केंद्र तिनगछिया में मंगलवार को तकनीकी सप्ताह का उदघाटन बिहार कृषि विश्व विद्यालय के सह निदेशक प्रसार-शिक्षा डॉ यूएस जायसवाल ने किया.
इस दौरान कृषि विज्ञान केंद्र के कार्यक्रम समन्वयक डॉ एसबी सिंह, पाट अनुसंधान केंद्र के डॉ एम रहमान, आत्मा के परियोजना निदेशक दिनेश कुमार सिंह, सहायक निदेशक उद्यान राकेश कुमार, जीविका के प्रोजेक्ट मैनेजर सुनिर्मल, जिला गव्य विकास पदाधिकारी केदार नाथ सिंह, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, बिहार कृषि विश्वविद्यालय के मीडिया सेल के प्रभारी ईश्वर चंद्र मुख्य रूप से मौजूद थे.
वहीं कई कृषि वैज्ञानिक ने उपस्थित किसानों के बीच कृषि कार्य एवं कम लागत से उत्पादन करने आदि पर अपना व्याख्यान दिया. इनमें डॉ सुशील कुमार सिंह, डॉ रामाकांत सिंह, कृषि वैज्ञानिक पंकज कुमार आदि शामिल हैं. आयोजन के दौरान बताया गया कि यह कार्यक्रम दो दिवसीय है. इसके अलावे आगामी 1 एवं 2 मार्च तक किसान मेला के आयोजन की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम के दौरान तकनीकी सत्र के बाद यांत्रिकीकरण, प्रदर्शनी, मशरूम उत्पादन इकाई, शेडनेट इकाई, मृदा जांच प्रयोगशाला आदि भ्रमण भी कराया गया.