29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो लाख श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान

माघी पूर्णिमा. मनिहारी गंगा तट पर बिहार, बंगाल, असम व नेपाल से पहुंचे लोगफोटो नं. 37 कैप्सन -गंगा तट पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़.प्रतिनिधि, मनिहारीमनिहारी गंगा तट पर मंगलवार को माघी पूर्णिमा के मौके पर लगभग दो लाख श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगायी. गंगा तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से मेला सा दृश्य […]

माघी पूर्णिमा. मनिहारी गंगा तट पर बिहार, बंगाल, असम व नेपाल से पहुंचे लोगफोटो नं. 37 कैप्सन -गंगा तट पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़.प्रतिनिधि, मनिहारीमनिहारी गंगा तट पर मंगलवार को माघी पूर्णिमा के मौके पर लगभग दो लाख श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगायी. गंगा तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से मेला सा दृश्य था. गंगा तट पर स्नान करने कटिहार जिले के अलावा किशनगंज, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, सिलीगुड़ी, न्यूजलपाईगुड़ी सहित पश्चिम बंगाल, असम राज्य व पड़ोसी देश नेपाल से श्रद्धालु पहुंचे थे. श्रद्धालुओं की संख्या अधिक थी. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने पर गंगा तट पर माहौल भक्तिमय बना हुआ था. गंगा तट पर स्नान कर श्रद्धालुओं ने पूजा-पाठ की. गंगा तट पर सोमवार शाम को ही लगभग दस हजार श्रद्धालु पहुंचे थे. यज्ञ कमेटी की ओर से श्रद्धालुओं के रहने की विशेष व्यवस्था की गयी थी. -नगर प्रशासन की ओर से दी गयी सुविधानगर पंचायत मनिहारी प्रशासन की ओर से गंगा तट पर श्रद्धालुओं को काफी सुविधा दी गयी. नप की ओर से गंगा तट पर बैरिकेडिंग लगायी गयी, महाजाल भी लगाया गया था. इसके अंदर ही श्रद्धालुओं के स्नान करने की व्यवस्था की गयी थी. गंगा तट पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी, दंडाधिकारी, पुलिस बल व गोताखोर श्रद्धालुओं को कम पानी में स्नान करने की सलाह दे रहे थे. गंगा तट पर प्रशासनिक शिविर लगाया गया था. प्रशासनिक टीम में चिकित्सक टीम भी मौजूद थी. गंगा तट पर अग्निशामक वाहन भी किसी भी स्थिति से निबटने के लिए मौजूद थी. सीओ ने दो नाव पर चार गोताखोर की प्रतिनियुक्ति की थी. प्रशासन की ओर काफी सुविधा दी गयी. जिससे श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें