आबादपुर . बारसोई प्रखंड के एक मात्र डिग्री कॉलेज बीडी कॉलेज को मॉडल डिग्री कॉलेज में परिवर्तित करने संबंधी मांग का ज्ञापन कॉलेज के सचिव पूर्व विधायक मो सिद्धीक एवं प्रभारी प्राचार्य मो मुशफिक कमाली के द्वारा मुख्यमंत्री बिहार जीतन राम मांझी को सौंपा गया. ज्ञात हो कि पूर्व में बिहार सरकार के द्वारा सभी अनुमंडल मुख्यालय में एक मॉडल डिग्री कॉलेज की व्यवस्था करने की मांग की. प्राचार्य ने बाताया कि उक्त कॉलेज को वर्ष 2011 में बिहार सरकार के द्वारा वित्त रहित शिक्षा नीति के तहत स्नातक स्तर तक स्थायी संबंधन प्रदान किया गया था. तब से लेकर अब तक कॉलेज प्रशासन की ओर से कॉलेज को बिहार सरकारी की आकांक्षाओं पर खड़ा करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. जिस कारण कॉलेज में नामांकन के लिए छात्र-छात्राएं अधिक संख्या में आकर्षित हो रहे हैं. मांग पत्र सौंपने के क्रम में कॉलेज की ओर से प्रो अब्दुल कुद्दुश, सुदर्शन चंद्र पाल, मो जुलकरनेन आदि भी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
बीडी कॉलेज को मॉडल डिग्री कॉलेज बनाने का ज्ञापन सौंपा
आबादपुर . बारसोई प्रखंड के एक मात्र डिग्री कॉलेज बीडी कॉलेज को मॉडल डिग्री कॉलेज में परिवर्तित करने संबंधी मांग का ज्ञापन कॉलेज के सचिव पूर्व विधायक मो सिद्धीक एवं प्रभारी प्राचार्य मो मुशफिक कमाली के द्वारा मुख्यमंत्री बिहार जीतन राम मांझी को सौंपा गया. ज्ञात हो कि पूर्व में बिहार सरकार के द्वारा सभी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement