फोटो नं. 31 कैप्सन-कार्यक्रम की तैयारी में जुटे लोग प्रतिनिधि, प्राणपुरप्रखंड क्षेत्र के झौआ मजगमा में दो दिवसीय 38 वां जिला वार्षिक संतमत सत्संग का शुभारंभ रविवार को किया गया. इसको लेकर श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया है. जिला संतमत सत्संग समिति कटिहार द्वारा दो एवं तीन फरवरी को 38 वां जिला वार्षिक संत्सग का आयोजन झौआ मजगामा में किया जा रहा है. जिसमें जिला के सक्रिय सदस्यगण अध्यक्ष प्रो डॉ एएन मंडल, सचिव दीनदयाल साह, उपससचिव सुशील कुमार मंडल, प्रचार मंत्री शिवपूजन दास, तेजनारायण दास, कोषाध्यक्ष संजीव कुमार मंडी के द्वारा विधि-व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए बताया कि सत्संग समिति प्राणपुर प्रखंड के अंकेक्षक सुरेश मंडल, रजनीकांत मंडल, प्रचार मंत्री नारायण दास, स्वागत समिति के अध्यक्ष प्रो चंद्रमोहन मंडल, सचिव सुकदेव मंडल, उपस्वागत अध्यक्ष अशोक कुमार राय, अंबुल प्रसाद मंडल, राजाराम पासवान, संतोष कुमार यादव, मनोज पासवान एवं ग्रामीणों के सहयोग से लाखों श्रद्धालुओं के लिए तकरीबन 25 एकड़ जमीन क्षेत्र में ठहरने के लिए वृहत पैमाने पर उत्तम व्यवस्था, भंडारा, दवाई एवं सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. वहीं भव्य पंडाल में कुप्पा घाट के वर्तमान आचार्य महर्षि हरिनंदनजी महाराज, स्वामी प्रमोद बाबा, स्वामी विवेकानंद बाबा, स्वामी सत्यप्रकाश बाबा, स्वामी परमानंद बाबा, स्वामी नागेश्वर बाबा एवं स्वामी बालदेव बाबा के उच्चारण द्वारा सद्गुरु संत परमहंस महर्षि मेंही महाराज जी के द्वारा दिया गया आशिर वचनों का गुंजायमान किया जायेगा. वहीं 38 वां वार्षिक सत्संग सहजा स्टेशन पर लगभग दो किलोमीटर, बस्तौल चौक से चार किलोमीटर एवं कटिहार से तकरीबन 14 किलोमीअर दूर झौआ मजगामा में किया जा रहा है.
BREAKING NEWS
संतमत सत्संग की तैयारी पूरी, श्रद्धालुओं का आनाशुरू
फोटो नं. 31 कैप्सन-कार्यक्रम की तैयारी में जुटे लोग प्रतिनिधि, प्राणपुरप्रखंड क्षेत्र के झौआ मजगमा में दो दिवसीय 38 वां जिला वार्षिक संतमत सत्संग का शुभारंभ रविवार को किया गया. इसको लेकर श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया है. जिला संतमत सत्संग समिति कटिहार द्वारा दो एवं तीन फरवरी को 38 वां जिला वार्षिक संत्सग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement