-बीडीओ को मांग पत्र सौंपाबरारी. प्रखंड मुख्यालय में आयोजित अनिश्चितकालीन धरना आम जनता के बैनर तले शनिवार को भी चौथे दिन जारी रहा. धरना प्रदर्शन में चौथे दिन बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. रेल प्रशासन व जिला प्रशासन की ओर से अब तक इस मामले पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इससे धरना में शामिल लोगों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है. धरना का नेतृत्व कर रहे राजकिशोर यादव ने कहा कि जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि यह जनहित से जुड़ा मुद्दा है. इसमें सभी जनप्रतिनिधियों को आगे आना चाहिए. अनुमंडल बनाने एवं अन्य मांगों के समर्थन में काफी संख्या में लोग अनिश्चितकालीन धरना में शामिल हुए है. इसके माध्यम से बिहार सरकार एवं प्रशासन से बरारी को अनुमंडल, काढ़ागोला में रेलवे की भीतर गामी पूल निर्माण, आधार कार्ड, बिजली पावर सब स्टेशन का निर्माण, विस्थापित परिवार को बसोबास सहित मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. धरना का नेतृत्व राज किशोर यादव कर रहे हैं. जबकि दिलीप कुमार ठाकुर, विशनदेव पासवान, शिवपूजन पासवान, केपी यादव सहित दर्जनों लोग इसमें शामिल है. लोगों की तादाद दूसरे दिन और अधिक बढ़ गयी.
चौथे दिन भी अनिश्चितकालीन धरना जारी
-बीडीओ को मांग पत्र सौंपाबरारी. प्रखंड मुख्यालय में आयोजित अनिश्चितकालीन धरना आम जनता के बैनर तले शनिवार को भी चौथे दिन जारी रहा. धरना प्रदर्शन में चौथे दिन बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. रेल प्रशासन व जिला प्रशासन की ओर से अब तक इस मामले पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इससे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement