आजमनगर: बारसोई में शुक्रवार को हुए मुख्यमंत्री के कार्यक्रम पूरी तरह श्रम संसाधन मंत्री दुलाचंद्र गोस्वामी पर केंद्रित रहा. बारसोई परिक्षेत्र में प्रवेश करने के साथ ही श्री गोस्वामी व मुख्यमंत्री मांझी की तस्वीर लगा बैनर-पोस्टर से पटा था.
मंच व कार्यक्रम स्थल के आसपास का नजारा भी कुछ ऐसा ही था. कार्यक्रम में जदयू के पुराने कार्यकर्ता आहत दिखे. मुख्यमंत्री ने भाषण के अंतिम समय में जब यह कहा कि अधिकारी, पार्टी कार्यकर्ता को पूरा सम्मान दें तो दर्शक दीर्घा में बैठे कार्यकर्ता हर्षित हो उठे. मुख्यमंत्री के भाषण के समाप्ति के बाद जब मंच पर बैठे तब, दर्शक दीर्घा में मौजूद जदयू के स्थानीय नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने प्रशासन विरोधी नारे लगाने लगे.
तब उन्हें मुख्यमंत्री से मंच पर मिलाया गया. मुख्यमंत्री से उन नेताओं ने स्थानीय प्रशासन पर कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का आरोप लगाया. मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं की भावना को गंभीरता से लिया तथा अधिकारियों को फटकार लगायी. मुख्यमंत्री यह कहने से भी नहीं चूके कि अगर किसी कार्यकर्ता को अपमानित किया गया, तो अधिकारी को इसका हश्र भुगतना पड़ेगा. मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद जदयू कार्यकर्ता शांति हुए. स्थानीय लोगों में यह भी चर्चा होती रही कि पूरा कार्यक्रम मंत्री श्री गोस्वामी के ईद-गिर्द घूमता रहा.