बारसोई: 30 जनवरी को मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आगमन की तैयारी के क्रम में श्रम संसाधन मंत्री दुलालचंद्र गोस्वामी ने मंगलवार को जायजा लिया. मंत्री श्री गोस्वामी के साथ कटिहार के जिला पदाधिकारी प्रकाश कुमार, एसपी छत्रनील सिंह, पूर्णिया के डीएम भी उपस्थित थे.
निरीक्षण के क्रम में मंत्री श्री गोस्वामी ने मुख्यमंत्री के सभा स्थल, हैली पैड, आइटीआइ कॉलेज में होने वाले समारोह, शिलान्यास स्थल, विश्राम स्थल आदि का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
वही जिस सड़क से मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का काफिला गुजरेगा उस सड़क की मरम्मति तथा सुरक्षा का जायजा लिया गया. मौके पर एसडीओ डॉ महेंद्र पाल, डीएसपी चंद्रिका प्रसाद, बीडीओ राजा राम पंडित, मुखिया प्रमोद कुमार साह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मामून रसीद, अब्दुल गणी, राजेश वर्मा, मो इकबाल आलम आदि साथ थे.