Advertisement
विधायक पुत्र की हत्या की आशंका
कटिहार : कोलकाता नगर निगम के मेयर शोभन चटर्जी के साले देवाशीष दास (45) का शव बिहार के बारसई स्टेशन के निकट रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया. इस घटना से मालबाजार शहर में सनसनी फैल गयी. देवाशीष दास कोलकाता के महेशपुर नगरपालिका के चेयरमैन दुलाल दास व महेशपुर की विधायक कस्तुरी दास के बेटे […]
कटिहार : कोलकाता नगर निगम के मेयर शोभन चटर्जी के साले देवाशीष दास (45) का शव बिहार के बारसई स्टेशन के निकट रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया. इस घटना से मालबाजार शहर में सनसनी फैल गयी.
देवाशीष दास कोलकाता के महेशपुर नगरपालिका के चेयरमैन दुलाल दास व महेशपुर की विधायक कस्तुरी दास के बेटे थे. रविवार सुबह बेटे की मौत की खबर पाकर मालबाजार के तेशिमला रिसोर्ट से उसके माता-पिता व शोभन चटर्जी की पत्नी समेत सभी लोग बारसोई गये. घटना की जानकारी मिलते ही माता कस्तूरी व मालदा विधायक सह शिक्षा मंत्री किशन चंद चौधरी ने कटिहार स्थित अपने परिचित को सूचित किया.
जानकारी मिलते ही कटिहार मेयर विजय सिंह, वार्ड आयुक्त शिवराज पासवान, भीम आदि सदर अस्पताल पहुंचे. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम बारसोई रेल थाना पुलिस ने कराया. दुलाल दास सहित क ई लोग बंगाल से कटिहार सदर अस्पताल घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंचे. घटना की जानकारी मिलते ही कटिहार एसआरपी जितेंद्र मिश्र सदर अस्पताल पहुंचकर शव की जांच की. श्री मिश्र ने शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को भी देखा और चिकित्सक व बारसोई थानाध्यक्ष से पूछताछ की.
देवाशीष के परिवार का कहना है कि ट्रेन से गिर कर उनके बेटे की मौत हुई है, जबकि देवाशीष की रहस्यमयी मौत को लेकर बारसोई की रेलवे पुलिस छानबीन कर रही है. कटिहार रेलवे पुलिस सूत्रों के अनुसार, देवाशीष दास की मौत का कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. साथ ही वह किस ट्रेन से यात्रा कर रहे थे, इसका पता लगाया जा रहा है.
देवाशीष कोलकाता के महेशपुर इलाके के रहनेवाले थे. मालबाजार बस स्टैंड के विपरीत में उन्होंने कस्तुरी नामक एक होटल खोला था. तेशिमला में उनका एक रिसोर्ट भी था. इसके अलावा मालबाजार के एक पेट्रोल पंप के मालिक भी वह हैं. कस्तुरी होटल के मैनेजर महादेव दास ने बताया कि दो दिन पहले देवाशीष कोलकता में अपने घर गये थे. शनिवार को फिर कोलकाता से दार्जिलिंग मेल में मालबाजार आ रहे थे. रविवार सुबह बारसोई स्टेशन पर उनका शव मिला.
बिहार के कटिहार जिले के जीआरपी एसपी द्वीपेंद्र मिश्र ने बताया कि आज सुबह सात बजे के आसपास बारसई स्टेशन के दो नंबर प्लेटफॉर्म से सटे रेलवे ट्रैक पर एक शख्स का शव पड़े देखा गया. शव की जेब से मिले मतदाता पहचान पत्र व फोन नंबर के माध्यम से उसकी शिनाख्त की गयी व मालबाजार स्थित कस्तुरी होटल में खबर दी गयी. उसके शरीर के विभिन्न जगहों में चोट के निशान मिले हैं. प्राथमिक जांच के आधार उन्होंने बताया कि भारी किसी चीज से चोट पाने पर इस तरह की मल्टी इंज्यूरी होती है. ट्रेन से गिर मौत हुई या नहीं व शरीर में इतने चोट कैसे आयी, यह जानने केलिए शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है.
उन्होंने यह भी बताया कि जब देवाशीष का शव मिला तब न्यू जलपाईगुड़ी दार्जिलिंग मेल निकल जाने का समय था. उसके पास से ट्रेन का टिकट नहीं मिलने के कारण इस बात की पुष्टि नहीं हो पा रही है कि वह कौन सी ट्रेन से लौट रहे थे. फिर भी सियालदह से न्यू जलपाईगुड़ी जाने वाली सभी ट्रेनों की आरक्षित यात्राियों की सूची की जांच की जा रही है.
कहते हैं एसआरपी
एसआरपी जितेंद्र मिश्र ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. देवाशीष के पिता के बयान पर फिलहाल यूडी केस के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. देवाशीष का मोबाइल भी गायब है. अनुसंधान के बाद केस को हत्या मामले में भी तब्दील किया जा सकता है.
सिर पर गहरी चोट लगने से हुई मौत : डॉक्टर
देवाशीष के शव के पोस्टमार्टम के बाद चिकित्सक डॉ डीएन पोद्दार व डॉ एसपी साहा ने किया. उन्होंने बताया कि देवाशीष की मौत सिर पर गहरी चोट लगने से हुई है.
हत्या को आत्महत्या में तब्दील करने की योजना
देवाशीष अक्सर अपने कार्य से कोलकता से सिल्लीगुढ़ी जाया करता था. शनिवार की रात देवाशीष कंचन कन्या एक्सप्रेस से सिल्लीगुड़ी जा रहा था. इसके बाद सुबह बारसोई रेल थाना पुलिस ने घरवालों को सूचना दी कि उसका शव बारसोई रेल खंड पर मिला है. उसकी मौत हो चुकी है.
तलाशी के क्रम में उसके पास से साधारण बोगी का टिकट वर्धमान से कुचबिहार का मिला है. हालांकि घरवालों का कहना है कि वह बिना एसी का सफर नहीं करता था. सबसे बड़ी बात यह है कि जब तक उसका टिकट कन्फर्म नहीं होता, वह सफर नहीं करता, तो फिर उसके पास साधारण बोगी का टिकट गंतव्य स्थान से डेढ़ सौ किलोमीटर की दूरी का कैसे है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement