21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राणपुर में कर्पूरी जयंती मनायी

प्राणपुर. मुंशी लाल उच्च विद्यालय बस्तौल के प्रांगण में कर्पूरी जयंती के अवसर पर माल्यार्पण कर जयंती समारोह मनाया गया. समारोह की अध्यक्षता एवं मंच संचालन राजद के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत विश्वास ने किया. समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व पथ निर्माण राज्य मंत्री महेंद्र नारायण यादव ने कहा कि जननायक कर्पूरी जी सिद्धांत और विचार […]

प्राणपुर. मुंशी लाल उच्च विद्यालय बस्तौल के प्रांगण में कर्पूरी जयंती के अवसर पर माल्यार्पण कर जयंती समारोह मनाया गया. समारोह की अध्यक्षता एवं मंच संचालन राजद के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत विश्वास ने किया. समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व पथ निर्माण राज्य मंत्री महेंद्र नारायण यादव ने कहा कि जननायक कर्पूरी जी सिद्धांत और विचार के पक्के थे. ज्ञात हो कि कर्पूरी जी ने विधायक दल की बैठक में पार्टी के विधायकों की नाराजगी सुनने पर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. वहीं कार्यक्रम में राजद के जिलाध्यक्ष तारकेश्वर ठाकुर ने कहा जननायक कर्पूरी ठाकुर के मार्ग पर चलने का काम राजद सुप्रीमो ने किया है. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष मजदूर प्रकोष्ठ के रामानंद शर्मा, जिला परिषद रेखा देवी, जिलाध्यक्ष अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ के सज्जाद आलम, उपप्रमुख प्रमोद कुमार सिंह, कटिहार के बच्चू भट्टाचार्य, सुदामा प्रसाद सिंह, बीस सूत्री अध्यक्ष लड्डू सिंह के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें