कटिहार . जिला परिवहन पदाधिकारी ने मोटर वाहन चेकिंग अभियान चलाकर 12 वाहन को पकड़ा जिसमें कागजात व अन्य दस्तावेज के अभाव में 85 हजार रुपये का जुर्माना वसूला. कटिहार सहायक थाना के समीप मंगलवार को जिला परिवहन पदाधिकारी मुर्शीद आलम, मोटर यान निरीक्षक विवेक कुमार के नेतृत्व में मोटर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस चेकिंग अभियान में कुल बारह वाहनों को परमिट, टैक्स, रजिस्ट्रेशन सहित अन्य कागजातों के अभाव में पकड़ा जिसमें दस वाहन से कुल 85 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया.
शेष दो वाहन अब भी परिवहन विभाग ने जब्त कर लिया है जिसमें एक ट्रैक्टर व एक ट्रक शामिल है. परिवहन विभाग द्वारा पकड़े वाहन में 4 ट्रक, 5 ऑटो, 1 बोलेरो सवारी गाड़ी, 1 ट्रैक्टर व एक बिना नंबर की स्कार्पियो से 85 हजार का राजस्व की उगाही की. मौके पर परिवहन कर्मी सहित सुरक्षा बलों के जवान इस चेकिंग अभियान में शामिल थे. दूसरे राज्य के वाहन को धड़ल्ले से प्रवेश को लेकर चलाया यह अभियान डीटीओ मुर्शीद आलम व एम भी आई विवेक कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि जिले में दूसरे राज्य के वाहन धड़ल्ले से जिले में प्रवेश कर निकलते जाते थे.
उन वाहनों के पास परमिट है अथवा नहीं इसकी जांच को लेकर चेकिंग की गयी थी. ताकि पश्चिम बंगाल सहित झारखंड व अन्य राज्य से आने वाले वाहनों में बिहार का परमिट है अथवा नही. जिसमें परिवहन विभाग को तकरीबन एक लाख की राजस्व होने की संभावना है.