कटिहार: मनिहारी थाना क्षेत्र के वैजनाथपुर दियारा और दयालपुर में अपराधियों ने दिनदहाड़े किसान के ट्रैक्टर पर गोली चलाकर फसल लूट लिया व ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया. इन दियारा क्षेत्रों में बढ़ते आपराधिक घटना को लेकर मंगलवार को स्थानीय एक दर्जन ग्रामीणों ने आवेदन देकर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के लिए आवेदन एसपी को दिया है.
अपने आवेदन में ग्रामीणों में मुकेश बिहारी तिवारी, पंचानंद यादव, कमलेश यादव, राम विकोदेव यादव, राम चंद्र कुंवर, शिवजी कुंवर, रसीक यादव , विनय कुंवर, शिव सागर यादव, जगधारी यादव, सुनील सिंह आदि समाहरणालय पहुंचकर एसपी को आवेदन दिया. जिसमें ग्रामीणों ने दर्शाया है कि कलाई फसल कटाई को लेकर बीते दिन पूर्व दिलीप ओझा को प्रतिनियुक्त किया गया था.
इनके संरक्षण में किसानों को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हुई और अपराधी भी किसानों के हक को नही मार पाये. लेकिन इस बीच मनिहारी थानाध्यक्ष ने दिलीप ओझा को हटाकर वहां रंजीत पासवान को नियुक्त कर दिया है. जिस कारण मोहन ठाकुर गिरोह दिन दहाड़े फसल को लूट रहा है. ग्रामीणों ने अपने आवेदन में यह भी दर्शाया कि अपराधियों ने बीते दिन पूर्व किसान के दो ट्रैक्टर पर हमला कर चक्का में गोली मार दी व ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया था. एसपी छत्रनील सिंह ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि लोगों की सुरक्षा के हित में जो बेहतर होगा वह कार्य किया जायेगा.