कटिहार . जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड व शीतलहर को देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीराम सिंह ने जिले के वर्ग एक से आठ तक के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में 21 व 22 जनवरी को पठन-पाठन स्थगित रखने का निर्देश जारी किया है.
जबकि सभी सरकारी स्कूल इन दौरान खुले रहेंगे. वहां शिक्षक व प्रधानाध्यापक सरकारी कार्यों का निपटारा करेंगे. सिर्फ छात्र-छात्राओं की कक्षा की स्थगित रहेगी. वही उच्च विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य चलता रहेगा.