बरारी . बरारी प्रखंड के बरारी मुख्यालय निवासी वयोवृद्ध कवि, गीतकार, नाटककार के रूप में सुविख्यात सैनी प्रीतम कुमार दीप (78) एक सप्ताह से चिंताजनक स्थिति में बीमार अवस्था में खाट पर पड़े हुए हैं. जिसे अभी तक किसी जनप्रतिनिधि, सरकारी पदाधिकारी एवं सांसद, विधायक, विधान पार्षद के द्वारा सुधि नहीं ली गयी है. सैनी प्रीतम कुमार दीप जो दीपनारायण मालाकार के नाम से प्रचलित हैं. ये स्वतंत्रता सेनानी नक्षत्र मालाकार के भतीजे हैं. एक सप्ताह पूर्व इनकी हालत चिंताजनक स्थिति में पहुंच गयी है. वे मासिक पत्रिका ‘मालाकार संदेश’ नियमित प्रकाशन करते रहें हैं. इन्होंने कई रचनाएं प्रकाशित की है, जो काफी लोकप्रिय रही. साक्षर भारत मिशन के राज्य साधन सेवी विमल मालाकार खंड काव्य के रचयिता कवि श्यामदेव श्यामल, राजेंद्र यादव सरोज, मृत्युंजय कुमार झा, पंडित भवेश नाथ पाठक आदि ने इनकी चिंताजनक स्थिति पर दुख प्रकट करते हुए इनकी सेवा करने को आगे पहुंचे. लोगों ने बताया कि इनके द्वारा रचित कविता संग्रह अरमान, दीप की शायरी, दर्दे जिगर, वेवफा रूबायी, लोकगीत में गांव की गोरी, गीत माधुरी, नानी की कहानियां, जइदे अंगदेश, नाटक में एक लोटा पानी, गरीबी, धरती और किसान, नई क्रांति, अमर शहीद खुदीराम बोस, चंबल का शेर आदि काफी प्रसिद्ध हुए.
BREAKING NEWS
वयोवृद्ध कवि की स्थिति गंभीर
बरारी . बरारी प्रखंड के बरारी मुख्यालय निवासी वयोवृद्ध कवि, गीतकार, नाटककार के रूप में सुविख्यात सैनी प्रीतम कुमार दीप (78) एक सप्ताह से चिंताजनक स्थिति में बीमार अवस्था में खाट पर पड़े हुए हैं. जिसे अभी तक किसी जनप्रतिनिधि, सरकारी पदाधिकारी एवं सांसद, विधायक, विधान पार्षद के द्वारा सुधि नहीं ली गयी है. सैनी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement