आजमनगर: निमौल राजीव गांधी सेवा केंद्र के समक्ष पंचायत की मुखिया कुलसुम बेगम के समर्थकों एवं वहां के ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी प्रकाश कुमार के विरोध में प्रशासन विरोधी नारे लगाये. प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने विरोध जताते हुए कहा कि जिला प्रशासन ने महिला मुखिया का अपमान किया है.
ग्रामीणों का कहना था कि आदर्श ग्राम को लेकर होने वाला आमसभा कार्यक्रम राजीव गांधी सेवा केंद्र पर पूर्व पत्र के अनुसार किया जाना था. परंतु जिला पदाधिकारी एवं सांसद ने कार्यक्रम स्थल को बदल दिया, जिसके विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया.
वहां के लोगों का बताना है कि एक लंबे अरसे के बाद पहली बार बौला टोला की धरती पर कुछ कार्यक्रम होना था. परंतु तनिक स्वार्थ के कारण डीएम स्तर के अधिकारी भी नेताओं की जी-हुजूरी में तल्लीन रह कर सेवा केंद्र में होने वाले आमसभा को बरबाद कर दिया. आगामी विधानसभा चुनाव में एनसीपी पार्टी प्रत्याशी को इसका खामियाजा उठाना पड़ सकता है. डीएम के विरोध में मुखिया समर्थकों ने पुरुष व महिला सहित बच्चों ने घंटों विरोध प्रदर्शन किया गया.