प्रतिनिधि, कोढ़ाप्रखंड क्षेत्र में राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत लगाये गये ट्रांसफारमर की चोरी धड़ल्ले से हो रही है. इसे रोकने में विद्युत विभाग नाकाम साबित हो रहा है. ट्रांसफारमर चोरी की घटना से विभाग को भी नुकसान हो रहा है. जानकारी के मुताबिक प्रखंड क्षेत्र में राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत दर्जनों गांव में छोटे-छोटे ट्रांसफारमर लगा कर गरीब परिवार के घरों एवं महादलित गांव में रोशनी फैलाने का कार्य किया गया था. लेकिन विगत एक वर्ष में प्रखंड क्षेत्र के दर्जन भर ट्रांसफारमर को अज्ञात चोर आसानी से चोरी कर ले जाते हैं और इस ओर बिजली विभाग या पुलिस प्रशासन कोई ठोस पहल नहीं करती. बीते 14 जनवरी की रात्रि बासगड़ा पंचायत के महादलित टोला एनएच-31 से सटे पक्की टोला से 18 केबी का ट्रांसफारमर अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. बीते दिनों भटवारा गांव एवं कुर्सीनारायणपुर से खेरिया, विनोदपुर, बहरखाल, मुसापुर, मेहीनाथपुर, फुलवडि़या सहित आदि स्थानों से अज्ञात चोर बड़ी आसानी से छोटे ट्रांसफारमर को उतार कर उसका क्वायल एवं तेल चोरी कर फरार हो रहे हैं. इस संदर्भ में कोढ़ा थाना सहित रौतारा थाना में भी अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है. लेकिन पुलिस द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. पक्की टोला गांव के कुसुमलाल ऋषि, रामलखन ऋषि, दरोगी ऋषि, गणेशी ऋषि, मोसमात डोमनी, साबो देवी, शंभु ऋषि सहित दर्जनों लोगों ने बीडीओ एवं थानाध्यक्ष को अज्ञात चोर द्वारा ट्रांसफारमर चोरी कर लिए जाने की सूचना दी है तथा दूसरे ट्रांसफारमर को लगवाने की बात करते हुए क्षेत्र में अज्ञात चोर के खिलाफ अभियान चला कर कार्रवाई आरंभ करने की बात कही है.
BREAKING NEWS
ट्रांसफारमर की लगातार हो रही चोरी, विभाग को लग रहा चूना
प्रतिनिधि, कोढ़ाप्रखंड क्षेत्र में राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत लगाये गये ट्रांसफारमर की चोरी धड़ल्ले से हो रही है. इसे रोकने में विद्युत विभाग नाकाम साबित हो रहा है. ट्रांसफारमर चोरी की घटना से विभाग को भी नुकसान हो रहा है. जानकारी के मुताबिक प्रखंड क्षेत्र में राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत दर्जनों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement