उक्त बात को लेकर आजमनगर थाना क्षेत्र के सालमारी ओपी ख्वाजा नगर निवासी शबाना प्रवीण काल्पनिक नाम पिता मो मतील ने गुरुवार को आयोजित एसपी छत्रनील सिंह के जनता दरबार में पहुंची लेकिन एसपी के अनुपस्थति में एएसपी छोटेलाल प्रसाद को आवेदन देकर गुहार लगाया. पीड़िता ने अपने आवेदन में दर्शाया कि मदनी पिता जियाउल हक का उसके घर में आना जाना था जिस क्रम में दोनों के बीच प्रेम हो गया. इस बीच 20 जून वर्ष 2014 को दोनों ने रजामंदी से कटिहार में रजिष्ट्री मैरिज कर लिया. लड़की व लड़का के परिजन दोनों तैयार थे. फिर निकाह के बाद क्या हुआ कि लड़का के परिजन शादी को मंजूरी नही दिये. जिस कारण मदनी अपने ससुराल में शवाना प्रवीण के घर पर ही रहने लगा.
छह महीने दोनों साथ रहे उसके पश्चात लड़का अपने पिता के पास चले गया, वापस नही आना चाहता है और न मुङो अपना ससुराल ले जाता है. इस बीच पंचायत बैठी और पंचायत की भी बात उन लोगों ने नही मानी. लड़के का पिता का कहना है कि लड़की अपना गर्भपात करायेगी तब ही वह उसे स्वीकार करेगी. लड़की को इस बात का भ्य है कि ससुराल वाले धनाटय व पहुंच वाले लोग है जिस कारण उसका गर्भपात कराकर फिर उसे छोड़ दिया जायेगा. इसके अलावे जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से तकरीबन एक सौ से अधिक मामले को लेकर एसपी के अनुपस्थिति में एएसपी को दिया. आवेदन देने वालों में बलरामपुर थाना क्षेत्र के सादीपुर निवासी प्रमिला देवी पति विजय महतो ने न्यायालय में दर्ज परिवाद को लेकर धमकी देने के संदर्भ में, आजमनगर थाना कांड संख्या 282/14 के अभियुक्त को गिरफ्तार करने, कदवा थाना क्षेत्र के स्व वकील रविदास की पुत्री ने अपने साथ हुए छेड़खानी को लेकर आवेदन दिया. एएसपी श्री प्रसाद ने दिये गये आवेदन को लेकर संबंधित थानाध्यक्ष को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिये है.