21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएनएल नये उपभोक्ताओं को जोड़ने के लिए चला रहा अभियान

कटिहार . वर्ष 2015 के प्रारंभ में अपने उपभोक्ताओं से मिलने, उनके समस्याओं का निराकरण करने व नये टैरिफ प्लान से अवगत कराने के लिए बीएसएनएल कटिहार की ओर से कार्यक्रम चलाया जायेगा. यह जानकारी बीएसएनएल के महाप्रबंधक सुमन चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है. उन्होंने कहा है कि कार्यक्रम 15 जनवरी से […]

कटिहार . वर्ष 2015 के प्रारंभ में अपने उपभोक्ताओं से मिलने, उनके समस्याओं का निराकरण करने व नये टैरिफ प्लान से अवगत कराने के लिए बीएसएनएल कटिहार की ओर से कार्यक्रम चलाया जायेगा. यह जानकारी बीएसएनएल के महाप्रबंधक सुमन चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है. उन्होंने कहा है कि कार्यक्रम 15 जनवरी से पांच फरवरी तक कटिहार, पूर्णिया एवं अररिया जिलों में टेलीफोन कैंप तथा ग्राहक जागरूकता शिविर का आयोजन कर दी जायेगी. शिविर में नये उपभोक्ताओं को बीएसएनएल सिककार्ड फ्री में दिये जायेंगे. जबकि उनकी बिल आदि समस्याओं का हल भी किया जायेगा. टेलीफोन कनेक्शन एवं कटे हुए टेलीफोन कनेक्शन का पुर्नसंयोजन के लिए रजिस्टेशन किया जायेगा. शिविर में बीएसएनएल रिटेलर, डीएसए, रूरल, डिस्ट्रीब्यूटर आदि बनने के लिए भी अपना रजिस्टेशन करा सकेंगे. त्योहारों के मौसम में बीएसएनएल का नया कॉम्बो वाउचर प्लान 125 लाया गया है. जिसमें 177 मिनट का फ्री कॉल, 200 एमबी डाटा व एक सौ एसएमएस भी फ्री दिया जा रहा है. पोस्टपेड उपभोक्ताओं के लिए यह सुविधा मात्र 111 रुपये में उपलब्ध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें