29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने की योजनाओं की जांच

कोढ़ा . प्रखंड के भटवारा पंचायत के विभिन्न योजना की जांच बुधवार को जिला पंचायती राज पदाधिकारी विनय कुमार राय ने की. जानकारी के मुताबिक बिहार सरकार व जिला पदाधिकारी प्रकाश कुमार के निर्देश पर भटवारा पंचायत के मनरेगा योजना, इंदिरा आवास योजना, पेंशन योजना एवं अन्य प्रायोजित योजना के स्थल एवं पंजी का जांच […]

कोढ़ा . प्रखंड के भटवारा पंचायत के विभिन्न योजना की जांच बुधवार को जिला पंचायती राज पदाधिकारी विनय कुमार राय ने की. जानकारी के मुताबिक बिहार सरकार व जिला पदाधिकारी प्रकाश कुमार के निर्देश पर भटवारा पंचायत के मनरेगा योजना, इंदिरा आवास योजना, पेंशन योजना एवं अन्य प्रायोजित योजना के स्थल एवं पंजी का जांच जिला पंचायती राज पदाधिकारी विनय कुमार राय ने किया. योजना के स्थल जांच के दौरान ग्रामीण एवं अन्य लोगों से बात कर जानकारी प्राप्त किया तथा संचालित योजना का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी पदाधिकारी को दिया गया. जांच उपरांत पदाधिकारी ने बताया कि पूरे पंचायत के सभी योजना, मनरेगा, पेंशन सही पंजी की जांच किया गया. जिसकी जानकारी जिला पदाधिकारी एवं सरकार को उपलब्ध करायी जायेगी. जांच संतोषजनक दिखा. निरीक्षण के दौरान कटिहार प्रखंड विकास पदाधिकारी रणधीर कुमार, कोढ़ा प्रखंड विकास पदाधिकारी अनित कुमार, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार झा, कनीय अभियंता प्रेम प्रभात प्रेमी, मनोज कुमार, विनय कुमार, मुखिया अनवारूल हक, सचिव मो इस्माइल, रोजगार सेवक वरुण राय, अजय कुमार देव, विकास मित्र सुधीर कुमार, ग्रामीण सहायक पितांबर यादव, वार्ड सदस्य सूर्यनारायण मिस्त्री, मो मुख्तार आलम, मो अमिउद्दीन, गोपाल यादव के साथ-साथ प्रखंड एवं पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें