कोढ़ा . प्रखंड में एमएसडीपी योजना के तहत 12 स्वास्थ्य उपकेंद्र व तीन अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया जायेगा. जानकारी के मुताबिक प्रखंड के खेरिया, बिनोदपुर एवं पवई में अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया जायेगा. जबकि चरखी, नक्कीपुर, ललिया, सादलपुर कला, मधुरा, बिंजी, सिमरिया, विषहरिया, पचमा, गोरगामा, मुसापुर, चंदवा में स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण कराया जायेगा. जिसके लिए अल्पसंख्यक कल्याण योजना के तहत प्रखंड स्तर पर कमेटी का चयन कर लिया गया है. साथ ही भवन निर्माण को लेकर स्थल का चयन, भूमि उपलब्ध कराया जा चुका है. बीते दिनों प्रखंड मुख्यालय में जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी अनित कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ योगेंद्र प्रसाद भगत के साथ अन्य कमेटी सदस्यों की बैठक बुलायी गयी थी. जिस पर निर्माण वर्ष को लेकर विचार विमर्श किया गया. प्रखंड क्षेत्र के लोगों को अब सरकारी स्वास्थ्य सेवा के लिए जल्द ही निजात मिलने वाली है. जिसके लिए चरणबद्ध तरीके से स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण के साथ-साथ चिकित्सक, नर्स, आशा एवं स्वास्थ्य कर्मी पंचायत स्तर पर उपलब्ध होगा और लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया हो पायेगी. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र निर्माण जल्द ही आरंभ होगा तथा आमलोगों के सुविधा उपलब्ध हो पायेगी. वहीं चिकित्सा पदाधिकारी ने भी निर्माण कार्य को पूर्ण होते ही सभी स्वास्थ्य केंद्र पर कर्मी कार्य करेंगे.
BREAKING NEWS
कोढ़ा में 12 स्वास्थ्य उपकेंद्र व तीन अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र का होगा निर्माण
कोढ़ा . प्रखंड में एमएसडीपी योजना के तहत 12 स्वास्थ्य उपकेंद्र व तीन अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया जायेगा. जानकारी के मुताबिक प्रखंड के खेरिया, बिनोदपुर एवं पवई में अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया जायेगा. जबकि चरखी, नक्कीपुर, ललिया, सादलपुर कला, मधुरा, बिंजी, सिमरिया, विषहरिया, पचमा, गोरगामा, मुसापुर, चंदवा में स्वास्थ्य उपकेंद्र का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement