21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

40.81 लाख की लागत से बने रैन बसेरा का उद्घाटन मेयर ने किया

फोटो नं. 13 कैप्सन-उद्घाटन करते मेयर व अन्य कटिहार. सदर अस्पताल के प्रांगण में 13 वीं वित्त आयोग निधि से निर्मित रैन बसेरा का उद्घाटन मेयर विजय सिंह ने किया. इस रैन बसेरा का निर्माण 40 लाख 81 हजार 819 की प्राक्कलित राशि से कराया गया है. उद्घाटन के मौके पर मुख्य अतिथि के तौर […]

फोटो नं. 13 कैप्सन-उद्घाटन करते मेयर व अन्य कटिहार. सदर अस्पताल के प्रांगण में 13 वीं वित्त आयोग निधि से निर्मित रैन बसेरा का उद्घाटन मेयर विजय सिंह ने किया. इस रैन बसेरा का निर्माण 40 लाख 81 हजार 819 की प्राक्कलित राशि से कराया गया है. उद्घाटन के मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक तार किशोर प्रसाद, एमएलसी अशोक अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि के तौर उप-मेयर पुष्पा देवी, डीएम प्रकाश कुमार, एसडीओ डॉ विनोद कुमार थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड पार्षद अरुण यादव ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मेयर श्री सिंह ने बताया कि दूर-दराज से आये यात्रियों को 10 से 20 रुपया में बेड उपलब्ध होगा. पीने का पानी, शौचालय की सुविधा नि:शुल्क मिलेगी. उन्होंने कहा कि संवेदक के द्वारा इस रैन बसेरा का संचालन होगा. इसके लिए बहुत जल्द ही टेंडर निकाला जायेगा. इस मौके पर वार्ड पार्षद उमेश चौधरी, संजय महतो, विमल सिंह बेगानी, ललन सुलतानियां समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें