कटिहार: शहर के मिरचाईबाड़ी में चिल्ड्रेंस पार्क का शिलान्यास विधायक तारकिशोर प्रसाद ने किया. इस चिल्ड्रेंस पार्क का निर्माण कार्य की प्राक्कलित राशि 2 करोड़ 76 लाख है. लगभग 11 सौ वर्ग मीटर में निर्माण कराये जा रहे इस पार्क का नामकरण शहीद ध्रुव कुंडू के नाम पर होगा. शिलान्यास के मौके पर विधायक श्री प्रसाद ने कहा कि यह शहर का एक अनूठा पार्क होगा.
इस पार्क में बच्चों के लिए विशेष व्यवस्था रहेगी. एमएलसी अशोक अग्रवाल ने कहा कि पार्क के बन जाने से शहर का सौंदर्यीकरण के साथ मनोरंजन भी लोग कर सकेंगे. मेयर विजय सिंह ने कहा कि निगम क्षेत्र में बाल उद्यान नहीं रहने के कारण बच्चों में मायूसी थी. अब उन्हें खेलने का जगह मिलेगा.
डीएम प्रकाश कुमार ने कहा कि शहर के सौंदर्यीकरण के लिए हर कदम उठाये जायेंगे. इस मौके पर वार्ड पार्षद गंुजन घोष, चेंबर अध्यक्ष विमल सिंह बेगानी, अनिल चमरिया, वार्ड पार्षद कृष्णा सिंह, ब्रह्मदेव यादव, शिवा पासवान, विरेंद्र यादव, बबन झा, भोला महतो, सौरभ मालाकार, रवींद्र पोद्दार, श्याम महेश्वरी इत्यादि उपस्थित थे.