29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुष्कर्म का आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा

प्रतिनिधि, कोढ़ाकोढ़ा थाना पुलिस ने गुरुवार सुबह दो अलग-अलग मामले में दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. कोढ़ा थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि कोढ़ा थाना कांड संख्या 219/13 धारा 341, 376, 511, 523, 34 भादवि के आरोपी केके ब्याधा को बसगड़ा गांव से गिरफ्तार किया. हालांकि, थाना कांड संख्या […]

प्रतिनिधि, कोढ़ाकोढ़ा थाना पुलिस ने गुरुवार सुबह दो अलग-अलग मामले में दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. कोढ़ा थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि कोढ़ा थाना कांड संख्या 219/13 धारा 341, 376, 511, 523, 34 भादवि के आरोपी केके ब्याधा को बसगड़ा गांव से गिरफ्तार किया. हालांकि, थाना कांड संख्या 268/13 धारा 376, 511, 34 भादवि के मुख्य आरोपी पवन शर्मा बकरी कोल थाना के नगर को विषहरिया गांव से गिरफ्तार किया गया. वहीं कटिहार न्यायालय के फरारी वारंटी मो मुबारक गांव नया टोला तीनधरिया मवैया से गिरफ्तार किया गया. सभी आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कोढ़ा थाना पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर कोढ़ा थाना के सहायक अवर निरीक्षक मो अजमतुल्ला खां, कामदेव सिंह के साथ स्वयं थानाध्यक्ष व पुलिस बल द्वारा गिरफ्तार किया गया. सभी आरोपी को शुक्रवार न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा. जबकि बलात्कार मामले में अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी पूर्व में किया जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें