11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीन बंधु भोज का आयोजन

फोटो नं. 37 कैप्सन दीन बंधु भेज में शामिल लोग प्रतिनिधि, कटिहारस्वयंसेवी संस्था अभिलाषा परिवार के तत्वावधान में वर्ष 2014 के अंतिम एवं वर्ष 2015 के शुभारंभ से पूर्व बुधवार को हरेक वर्ष की भांति दीनबंधु भोज का आयोजन किया गया. मिरचाईबाड़ी स्थित सामुदायिक भवन परिसर में आयोजित इस भोज में शहर के नि:सहाय एवं […]

फोटो नं. 37 कैप्सन दीन बंधु भेज में शामिल लोग प्रतिनिधि, कटिहारस्वयंसेवी संस्था अभिलाषा परिवार के तत्वावधान में वर्ष 2014 के अंतिम एवं वर्ष 2015 के शुभारंभ से पूर्व बुधवार को हरेक वर्ष की भांति दीनबंधु भोज का आयोजन किया गया. मिरचाईबाड़ी स्थित सामुदायिक भवन परिसर में आयोजित इस भोज में शहर के नि:सहाय एवं अत्यंत गरीब लोगों को भोजन कराया गया. इस आयोजन को संपन्न बनाने में संस्था के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, कानूनी सलाहकार अधिवक्ता कृष्ण मिश्रा एवं संजीव झा, अजीत कुमार झा, रंजीत साह, रूपेश कुमार सिंह, श्रवण कुमार, बबलू कुमार, अभिषेक मालाकार, अजय पासवान, दीपांकर झा, विजय कुमार, अभाष कुमार सिंह, संजय कुमार, धर्मेंद्र कुमार वर्मा, राज कुमार गुप्ता, विनय शंकर सिंह, वीणा देवी, राकेश पासवान, विनोद कुमार पोद्दार एवं श्याम आदि की सराहनीय भूमिका रही है. इस दीनबंधु भोज में शाम तक लगभग सैकड़ों लोगों ने भोजन किया. यह आयोजन संस्था के सचिव राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में संपन्न किया गया. सचिव राजेश ने कहा कि यह भोज समाज के अंतिम लोगों के लिए आयोजित किया गया. उन्हें उम्मीद है कि इस कार्यक्रम से गरीबों का आशीर्वाद संस्था को अवश्य मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें