मनिहारी: सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा जिला पदाधिकारी कार्यालय द्वारा आवंटित राशि से कंबल का वितरण बढ़ती ठंड को देखते हुए किया गया. विधायक मनोहर प्रसाद सिंह व एसडीओ अरुण कुमार सिंह ने अनुमंडल कार्यालय परिसर में कंबल वितरण कर शुरुआत की. विधायक श्री सिंह ने कहा कि राज्य सरकार इस कंपकंपाती ठंड में गरीबों को कंबल दे रही है.
सभी चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने राज्य सरकार के द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम की तारीफ की. स्थानीय विधायक श्री सिंह ने इसके लिए पदाधिकारियों को भी बधाई दी. मनिहारी अनुमंडल के दो प्रखंड व नगर के लिए 155 कंबल की खरीददारी हुई है.
मनिहारी प्रखंड में 63, अमदाबाद प्रखंड में 62, नगर पंचायत मनिहारी में 30 कंबल का वितरण होना है. प्रशासन की ओर से कंबल पाने वाले लोगों ने खुशी जाहिर की. उनलोगों ने कहा कि कंपकंपाती ठंड में अब ठिठुरना नहीं पड़ेगा. मौके पर नगर कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश दयाल लाल मौजूद थे.