बलरामपुर (कटिहार): बलरामपुर थाना क्षेत्र के भिनियाल पंचायत के सियालपाड़ा चिनिया गांव में मंगलवार को नजरूल (40) की गला दबा कर हत्या कर दी गयी. घटना की जानकारी मिलते ही बलरामपुर थानाध्यक्ष पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व मामले की छानबीन की.
नजरूल के भाई के बयान पर स्थानीय थाना में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या का कारण अवैध संबंध बताया जा रहा है. नजरूल ईंट-भट्ठा में मिट्टी देने का काम करता था. सोमवार की देर शाम वह घर में पत्नी से कह कर निकला
कि थोड़ी देर में आता हूं. जब रात नजरूल नहीं आया, तो घरवाले चिंतित हो गये. मंगलवार की सुबह बलरामपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि जलजी सोरेन के घर नजरूल का शव पड़ा है. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष राकेश रमण पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.
इन्हें बनाया है आरोपी : थानाध्यक्ष राकेश रमण ने बताया कि प्रथम दृष्टया में नजरूल की हत्या गला दबा कर किये जाने की बात सामने आयी है. जानकारी मिलते ही बारसोई एसडीपीओ चंद्रिका प्रसाद भी घटनास्थल पर पहुंचे व मामले को लेकर लोगों से पूछताछ की. स्थानीय थाना में नजरूल उर्फ मज्जो के भाई लालटू के बयान पर जलजी सोरेन, नुनका मुमरू, संजलू मुमरू, बबलू मुमरू सहित अन्य अज्ञात पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एसडीपीओ के निर्देश पर बलरामपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद महिला जलजी सोरेन को गिरफ्तार क र लिया व अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. हत्या की वजह अवैध संबंध बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी है. नजरूल की हत्या की खबर सुन पत्नी व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल था.