आजमनगर: सालमारी रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था का आलम बना हुआ है. स्टेशन पर यात्री सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है. ऐसे में यात्रियों को घोर परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
खासकर रात के समय में रेलवे स्टेशन पर अंधेरा रहने की वजह से यात्रियों को अधिक परेशानी उठानी पड़ती है. जबकि चोर उच्चकों की तो चांदी कटती है. दरअसल, रेलवे स्टेशन पर सिविल लाइन की व्यवस्था है लेकिन जेनरेटर की व्यवस्था नहीं रहने की वजह से यात्रियों को अंधेरे में रहकर ट्रेन का इंतजार करना पड़ रहा है. अगर देखा जाए तो इस स्टेशन से रेलवे को लाखों की कमाई होती, पर सुविधाएं कौड़ियों की भी नसीब नहीं होती है.
स्टेशन की बदहाली पर स्थानीय लोग हैं क्षुब्ध
समाजसेवी विजय शर्मा ने कहा कि सालमारी रेलवे स्टेशन पर गंदगी का अंबार रहता है. स्वच्छता की ओर ध्यान नहीं दिया जाता है. कुल मिलाकर यहां अव्यवस्था का माहौल है. शिक्षाविद् विकास चंद्र झा ने कहा कि यात्री सुविधा मुस्कान के साथ छलावा साबित हो रहा है. रेल यात्रियों सहित छात्र-छात्रओं की सुविधा की अनदेखी हो रही है. व्यवसायी रंजन कुमार सिंह ने कहा कि व्यावसायिक दृष्टिकोण से सालमारी रेलवे स्टेशन राजस्व के मामले में बहुत अच्छा है. सुविधा खराब, जेनेरेटर रहते हुए अंधेरे में रहता है. गुड्डू अग्रवाल ने कहा कि सालमारी मुख्य बाजार से स्टेशन मुख्य द्वार की सड़कों पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. यात्रियों को रात के अंधेरे में छिनतई का डर लगा रहता है. विक्रम अग्रवाल ने कहा कि स्टेशन पर सुविधा बढ़ायी जाय. सुविधा नगण्य है. यहां यात्री सुविधा का कहना छलावा होगा. संदीप पटावरी ने कहा कि स्टेशन पर पुरुष व महिला के लिए साफ -सुथरा अलग-अलग प्रतीक्षालय होना चाहिए. मुन्ना भगत ने कहा कि स्टेशन के दो नंबर प्लेटफार्म पर यात्री शेड की दरकार है. जिसे शीघ्र पूरा किया जाना चाहिए. शकील अंजुम ने कहा कि सालमारी स्टेशन से एक जोड़ी और लंबी दूरी की ट्रेन दी जाय एवं रेलवे स्टेशन पर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था हो. दिलीप सिंह ने कहा कि जब सालमारी से छोटी लाइन की ट्रेनों से गुजरते थे तो दूरभाष नंबर 248238 पर गाड़ियों की जानकारी मिलती थी, लेकिन अब नहीं मिलती है जिससे यात्रियों को परेशानी होती है. कुंदन कुमार ने कहा कि सालमारी रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था की जरूरत है. यात्री सुविधाओं के हित में रेल प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए. इंसान अंजुम ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर सुविधाएं नदारद है. जिससे यात्रियों को परेशानी होती है. संतोष कुमार पे कहा कि सालमारी रेलवे स्टेशन पर अगर पुरुष अथवा महिला यात्री को प्रतीक्षा करनी हो तो खतरे से खाली नहीं है. सुरक्षा इंतजाम नहीं है.