27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपनी पोशाक राशि पाकर खुश हुए जिले के विद्यार्थी

समेली: प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय दीरा चांदपुर में मुख्यमंत्री पोशाक राशि योजना का शिविर आयोजित कर वितरण मंगलवार को किया गया. वर्ग एक से आठ तक के चार सौ छह बच्चे को पोशाक राशि दी गयी. इस अवसर पर पश्चिमी चांदपुर मुखिया रंजन देवी, अध्यक्ष मलेश्वर राम, सचिव अंजनी देवी, जय कुमार यादव, विकास […]

समेली: प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय दीरा चांदपुर में मुख्यमंत्री पोशाक राशि योजना का शिविर आयोजित कर वितरण मंगलवार को किया गया.

वर्ग एक से आठ तक के चार सौ छह बच्चे को पोशाक राशि दी गयी. इस अवसर पर पश्चिमी चांदपुर मुखिया रंजन देवी, अध्यक्ष मलेश्वर राम, सचिव अंजनी देवी, जय कुमार यादव, विकास कुमार, समिति सदस्य राजीव यादव, सुजीत यादव, सुरेश मंडल, मधुसूदन साह, प्रधानाध्यापक संजीव भारती, सोमेंद्र कुमार, कौशलेंद्र सिन्हा, मिथिलेश चौधरी, पूनम कुमारी आदि उपस्थित थे. वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय टीकापट्टी में कड़ी सुरक्षा के बीच पोशाक राशि का वितरण किया गया. विद्यालय के वर्ग एक से आठ तक के कुल 263 छात्र-छात्रओं के बीच पोशाक राशि का वितरण किया गया.

मौके पर पर्यवेक्षक श्यामानंद शर्मा, प्रधानाध्यापक जनार्दन मालाकार, सचिव कल्पना देवी, शिक्षक परमेश्वर मंडल, सुनील कुमार, शैलेश कुमार, चंदन भारती, भवेश कुमार, रेणु कुमारी ,ग्रामीण राज कुमार झा, संजीव कुमार, कमलेश कुमार, नंदन पराग, पोठिया सअनि रामयश चौबे सदल बल के साथ मौजूद थे. इसी तरह उत्क्रमित मध्य विद्यालय मौलानगर में वर्ग 1 से 8 तक के 249 बच्चों के बीच नकद राशि वितरण किया गया तथा प्राथमिक विद्यालय चकला वार्ड नंबर एक में वर्ग एक से पांच तक के 132 छात्र-छात्रओं के बीच नकद राशि का वितरण किया गया. मौके पर मुखिया विपिन कुमार मंडल, सरपंच सुजीत कुमार निराला, पर्यवेक्षक विभूति भूषण, प्रधानाध्यापक श्यामानंद चौधरी, प्रधानाध्यापक संतोष कुमार मोदी, शिक्षक रंजू कुमारी, कोमल, नेहा, पूजा, शोभा, सदानंद मोची, रामकिशोर चौधरी, सुरबाला, राज भारती, शीला कुमारी, अध्यक्ष सरिता देवी, सचिव पूनम देवी, सदस्य मोनी कुमारी, अनंत, राजेश, सुबोद मंडल, वकील मंडल आदि मौजूद थे.

मनसाही प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में कक्षा 3-8 तक के बच्चों को पोशाक राशि वितरित की गयी. इस अवसर पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय राखा टोला, विशनपुर में बीआरसीसी रामानुज सुमन, प्रधानाध्यापक ब्रrादेव शर्मा, अध्यक्ष सुधा देवी, सचिव रजनी देवी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय अरमारा में पर्यवेक्षक रामानुज सुमन, प्रधानाध्यापक शिवशंकर सिंह, अध्यक्ष छोटेलाल मरांडी, सचिव सनोका देवी, शिक्षक नसीम अख्तर, रघुनाथ प्रसाद, पुष्पा कुमारी, मनोज कुमार झा, मजहारूल हक, मुजीबुर्रहमान एवं रितेश कुमार समेत अन्य लोगों की उपस्थिति में पोशाक राशि वितरित की गयी. वहीं मध्य विद्यालय मोहनपुर में पर्यवेक्षक सीआरसीसी मो नसीमुद्दीन, प्रधानाध्यापक अमरेंद्र सिंह, सचिव नीलम देवी व अध्यक्ष रानी देवी की उपस्थिति बच्चों को पोशाक राशि वितरित की गयी. इसके अतंर्गत राखाटोला में 3-8 के 127 बच्चों, 6-8 के 125 बच्चों, अरमारा में 3-8 के 68 बच्चे, 6-8 के 64 बच्चों एवं मोहनपुर के 3-8 के 279 बच्चों समेत प्राथमिक विद्यालय कुशाहा एवं अड़गड़ा चांदपुर में क्रमश: 133 एवं 68 बच्चों को पोशाक राशि दी गयी.

मनिहारी प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के बघार पंचायत स्थित नया प्राथमिक विद्यालय मुसहरी टोला के बच्चों के बीच मुख्यमंत्री पोशाक योजना की राशि वितरित की गयी. अनुमंडल अनुश्रवण समिति अध्यक्ष गोपालकृष्ण यादव ने पोशाक राशि का वितरण किया. अनुश्रवण समिति सदस्य ने उपस्थित अभिभावकों से इस राशि से बच्चों का पोशाक सिलवाने की अपील की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पढ़ाई में प्रोत्साहन देने के लिए कल्याणकारी योजना चला रही है. विद्यालय के 130 बच्चों के बीच पोशाक राशि का वितरण किया गया. मौके पर बघार उपसरंच बासुकी यादव, उपमुखिया जगत नारायण यादव, गोखलानंद यादव, लालचंद्र ऋषि, त्रिलोकी ऋषि, गरजन ऋषि, विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रीता कुमारी, शिक्षक अनिल कुमार, धनिक कुमार, विद्यालय शिक्षा समिति अध्यक्ष भुकिया देवी, सचिव जमुनी देवी, टोला सेवक विजय कुमार, कमलेश राय आदि मौजूद थे.

बरारी प्रतिनिधि के अनुसार मुख्यमंत्री पोशाक राशि का वितरण कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों के बीच जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आरंभ किया गया. राजकीय बुनियादी विद्यालय कुंजनगर गुरुमेला बरारी में मुख्यमंत्री पोशाक योजना अंतर्गत राशि का वितरण पंचायत की मुखिया कविता देवी, सरपंच श्याम कुमार यादव, प्रधानाध्यापिका अपर्णा मुखर्जी, विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष सुरेश सिंह ने संयुक्त रूप से बच्चों के बीच राशि का वितरण आरंभ किया. पोशाक राशि वितरण के दौरान मुखिया कविता देवी, सरपंच श्याम यादव ने बच्चों को राशि का उपयोग पोशाक में करने की सलाह देते हुए अभिभावकों से अपील की कि बच्चों को साफ -सुथरे पोशाक में विद्यालय भेजें, ताकि बच्चें स्वच्छ मस्तिष्क के साथ पठन-पाठन में बढ़-चढ़ कर रुचि लें और समाज एवं अपने माता-पिता का नाम रौशन करें. इस अवसर पर विद्यालय शिक्षा समिति की सचिव प्रमिला देवी, वरीय शिक्षक अशोक कुमार पोद्दार, सुनील कुमार, सुलेमान, संदीप पासवान, पंकज कुमार, भोला रजक, शंकर रजक, उमेश कुमार मंडल सहित शिक्षक व ग्रामीण पोशाक राशि वितरण समारोह में उपस्थित थे. प्रधानाध्यापिका ने बताया कि कक्षा चार व पांच में प्रति छात्र 500 रुपये की दर से 83000 रुपये, छह व आठ के विद्यार्थियों को प्रति विद्यार्थी 700, 35700 कुल 118700 की राशि का वितरण मंगलवार को किया गया.

आजमनगर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के बघौरा पंचायत के मध्य विद्यालय बलतर में बच्चों के बीच पोशाक राशि का वितरण किया गया. वर्ग तीन से पांच के बच्चों के बीच पोशाक की राशि का वितरण किया गया. पोशाक राशि प्राप्त कर बच्चों ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर उक्त राशि से नया पोशाक बनवा कर विद्यालय आयेंगे. बच्चों ने बताया कि सलाह विद्यालय परिवार की तरफ से दिया गया है. इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाध्यापक मो सरताज, अध्यक्ष आरेफा खातून, सचिव अनवरी खातून, मुखिया नीरो देवी एवं मुखिया प्रतिनिधि लवानू साहब सहित अब्दुल अहद, मो हारेज आलम, ओमप्रकाश राम, मो शैयद, प्रदीप कुमार, मो अनवर आलम आदि सहित विद्यालय परिवार एवं सैकड़ों नौनिहाल उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें