29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज को लेकर मामला दर्ज

आजमनगर. दहेज को लेकर एक और विवाहिता को प्रताडि़त करने का मामला सामने आया है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गयी है. मामला सालमारी ओपी क्षेत्र के तिलडांगी गांव की घटना है. पुलिस को दिये गये तहरीर में पीडि़ता रूबी खातून ने दिये आवेदन में पति सहित उसके परिजनों पर दहेज […]

आजमनगर. दहेज को लेकर एक और विवाहिता को प्रताडि़त करने का मामला सामने आया है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गयी है. मामला सालमारी ओपी क्षेत्र के तिलडांगी गांव की घटना है. पुलिस को दिये गये तहरीर में पीडि़ता रूबी खातून ने दिये आवेदन में पति सहित उसके परिजनों पर दहेज प्रताड़ना सहित मारपीट करने का संगीन आरोप दर्ज कराया है. सालमारी ओपी अध्यक्ष मोहसीन खान ने बताया कि पीडि़ता आवेदन प्राप्त कर मामला दर्ज के लिए आजमनगर थाना भेजा गया है. उधर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि थाना कांड संख्या 301/14 सहित धारा 498ए दर्ज किया गया है. जिसमें पीडि़ता रूबी खातून द्वारा पति गुलाम रब्बानी सहित अजमद खातून, मो आजम, सरफराज आलम को नामजद किया है. नामजद पति ने प्रेम विवाह किया था. सालमारी ओपी अध्यक्ष ने कहा कि गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चलाया जायेगा. विदित हो कि कुछ दिन पूर्व ओपी क्षेत्र के छोघरिया गांव में दहेज प्रताड़ना से तंग आकर मौत को गले लगा लिया था. कहते हैं एसपीएसपी छत्रनील सिंह से इस संबंध में बात करने पर कहा कि नामजद आरोपियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. पीडि़ता को न्याय दिलाने के लिए हरसंभव मदद किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें