18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान सलाहकार संघ की बैठक में लिये गये कई निर्णय

कटिहार . किसान सलाहकार संघ की एक बैठक मिरचाईबाड़ी सामुदायिक भवन में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता किसान सलाहकार अशोक कुमार यादव ने किया. बैठक में सर्वसम्मति से पूर्व मंत्री हिमराज सिंह को संघ का संरक्षक बनाया गया. बैठक में वैसे 27 किसान सलाहकार जिनका नियोजन रद्द कर दिया है. उनके विरुद्ध की गयी […]

कटिहार . किसान सलाहकार संघ की एक बैठक मिरचाईबाड़ी सामुदायिक भवन में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता किसान सलाहकार अशोक कुमार यादव ने किया. बैठक में सर्वसम्मति से पूर्व मंत्री हिमराज सिंह को संघ का संरक्षक बनाया गया. बैठक में वैसे 27 किसान सलाहकार जिनका नियोजन रद्द कर दिया है. उनके विरुद्ध की गयी कार्रवाई को वापस लेने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. बैठक के दौरान सदस्यों द्वारा यह मामला उठाया गया कि हमारा गांव हमारी योजना में जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार कार्य करने, साथ-साथ कृषि कार्य भी किया जाता था. बावजूद एकतरफा कार्रवाई की गयी. जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए. उक्त मामले में संरक्षक सह पूर्व मंत्री श्री सिंह ने लोगों को आश्वस्त किया और किसानों तक जो सरकारी या विभागीय लाभ रहा है. इसका श्रेय किसान सलाहकरों का ही है. किसान सलाहकार किसानों को लाभ पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़े. बैठक के उपरांत पांच सदस्यों की एक टीम जिला पदाधिकारी के आवास पर पहुंच कर एक मांग पत्र सौंपा. बैठक के मौके पर किसान सलाहकार गौतम कुमार यादव, भाष्कर विश्वास, अनिता कुमारी, पूजा कुमारी, विवेक कुमार, राजीव कुमार राव, मो हुसैन, मो मजहर, मो सोहेल, रविंद कुमार, इकबाल, मनोज मंडल, सुमन कुमार, इंद्रदेव, अवधेश कुमार, अनिल कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें