29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिलादुन नबी का पर्व शांति पूर्वक मनाने का लिया निर्णय

फोटो नं. 31 कैप्सन-बैठक में उपस्थित समिति के लोग प्रतिनिधि, बलिया बेलौनआगामी चार जनवरी को मिलादुन नबी का पर्व शांति के माहौल में मनाये जाने को लेकर कुरूम हाट के समिति सदस्यों ने रविवार को बैठक की. समिति के मुफ्ती ओबेदूर रहमान ने बताया कि मिलादुन नबी के अवसर पर तीन जनवरी को दावती जुलूस […]

फोटो नं. 31 कैप्सन-बैठक में उपस्थित समिति के लोग प्रतिनिधि, बलिया बेलौनआगामी चार जनवरी को मिलादुन नबी का पर्व शांति के माहौल में मनाये जाने को लेकर कुरूम हाट के समिति सदस्यों ने रविवार को बैठक की. समिति के मुफ्ती ओबेदूर रहमान ने बताया कि मिलादुन नबी के अवसर पर तीन जनवरी को दावती जुलूस कुरूम हाट से निकाल कर दिलसादपुर मोर्रा, बलिया बेलौन, सालमारी, तेघड़ा, बघवा, खाड़ी होते हुए कुरूम हाट तक पहुंचेगी. वहीं 4 जनवरी को कुरूम हाट में मिलादुन नबी का आयोजन होगा. बैठक में मो जाकीर हुसैन ने कहा कि शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए बलिया बेलौन थाना से सहयोग की मांग की गयी है एवं अनुमंडल पदाधिकारी डॉ महेंद्र पाल को आवेदन देकर अनुमति ली गयी है. पूर्व मुखिया बिझाड़ा मो शाहिदुर रहमान ने बताया कि इस अवसर पर क्षेत्र के करीब 30 गांव से पचास हजार लोग उपस्थित होते हैं. ऐसे में स्थानीय वॉलेंटियर की तैनाती की जायेगी. इस अवसर पर कांग्रेस नेता मसूद आलम, मुनतसीर आहमद, मुफ्ती कुर्बानअली, हरनाथपुर के पूर्व मुखिया मो शाहिद, मो हाशिम, मो अकरम, उपेंद्र नाथ चौधरी, अरविंद चौधरी, सखर आलम, मो जमील, मो मुशर्रफ आदि ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किया. ज्ञात हो कि अरबी माह के 12 वीं रबीउल अव्वल को नसी ए करीम हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर मिलादुन नबी का आयोजन किया जाता है. इसके लिए जगह-जगह सैकड़ों तोरण द्वार बनाया गया है. झंडा से क्षेत्र को पटा दिया गया है. कुरूम में विशाल पंडाल बनाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें