कटिहार: प्राणपुर थाना क्षेत्र के धबोल में एक डेढ़ वर्षीय बालक की हत्या को लेकर मृतक बालक क ी मां ने उसकी चाची पर हत्या का आरोप लगाते हुए बुधवार को स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले के अनुसंधान में जुट गयी है. इस संदर्भ में प्राणपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक बालक मो चांद की मां के फर्द बयान के अनुसार उसकी चाची ने उसके पुत्र को जहर खिला दिया जिससे उसकी मौत हो गयी है. पुलिस मामले को लेकर अनुसंधान में जुट गयी है.