कटिहार: प्रभात खबर अखबार में प्रकाशित खबर समान्य बोगी में बिकती है सीट, तीस से सौ रुपये है कीमत में कटिहार जीआरपी रेल थानाध्यक्ष विजय सिंह ने खबर में प्रकाशित खबर व फोटो के आधार पर आरोपी कुली व उसके सहयोगी को बीती रात कटिहार के प्लेटफॉर्म संख्या छह पर यात्रियों को सीट देने के क्रम में धर दबोचा.
कटिहार रेल थानाध्यक्ष विजय सिंह ने बताया कि पकड़े गये कुली में बलिया निवासी निर्भय नारायण यादव एवं आरा निवासी विशेंद्र नारायण यादव के रूप में पहचान की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि निर्भय नारायण यादव रामजी साह के नाम व बैच नंबर पर स्टेशन पर काम कर रहा था व विशेंद्र नारायण यादव भी अन्य किसी के नाम पर अवैध रूप से काम कर रहा था. जीआरपी ने गिरफ्तार कुली को आरपीएफ पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. इस संदर्भ में आरपीएफ इंसपेक्टर इंद्रासन सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया कि जीआरपी के द्वारा गिरफ्तार कुली को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
लेकिन इस दौरान एक मामला सामने आया कि आखिर किस प्रकार नाम व नंबर किसी का काम कोई और करता है. इस बात पर गिरफ्तार कूली से पूछताछ के बाद कटिहार जीआरपी थानाध्यक्ष ने कहा कि यहां कुलियों की खरीद फरोख्त होती है जिसपर अंकु श लगने के बाद ही ट्रेन में यात्रियों को सीट बेचने का काम बंद हो पायेगा. जिसे रेलवे अधिकारी के हस्तक्षेप से ही समाप्त किया जा सकता है.