इसमें माध्यमिक शिक्षक के लिए हिंदी-27, अंग्रेजी-31, संस्कृत-12, उर्दू-14, बंगला-02, विज्ञान-18, गणित-20, सामाजिक विज्ञान-04, गृह विज्ञान-04, संगीत-01 एवं शारीरिक शिक्षक-01 कुल 133 पदों के लिए आवेदन लिया जाना है. इधर उच्चतर माध्यमिक के जंतु विज्ञान-02, वनस्पति शास्त्र-02, रसायन शास्त्र-19, गणित-20, भौतिक शास्त्र-19, अर्थशास्त्र-01, भूगोल-15, इतिहास-03, गृह विज्ञान-19, दर्शन शास्त्र-02, राजनीति शास्त्र-17, मनोविज्ञान-21,समाज शास्त्र-23, लेखा शास्त्र-14, इंटर पेरेशन-06, बंगला-02, हिंदी-30, अंग्रेजी-22 एवं उर्दू 04 पद के कुल 241 पदों के लिए अभ्यर्थी से आवेदन लेना है. आवेदन लेने का कार्य 22 दिसंबर 2014 से आरंभ किया गया. लेकिन 23 दिसंबर 14 तक किसी अभ्यर्थियों ने अपना आवेदन नहीं जमा कराया है.
BREAKING NEWS
जिप में शिक्षक नियोजन के लिए लिये जा रहे आवेदन
कटिहार: जिला परिषद शिक्षक नियोजन इकाई में माध्यमिक शिक्षक व उच्चतर माध्यमिक प्रशिक्षित अभ्यर्थियों का आवेदन नियोजन के लिए विषयवार आवेदन लिया जा रहा है. इसमें माध्यमिक शिक्षक के लिए हिंदी-27, अंग्रेजी-31, संस्कृत-12, उर्दू-14, बंगला-02, विज्ञान-18, गणित-20, सामाजिक विज्ञान-04, गृह विज्ञान-04, संगीत-01 एवं शारीरिक शिक्षक-01 कुल 133 पदों के लिए आवेदन लिया जाना है. इधर […]
कटिहार: जिला परिषद शिक्षक नियोजन इकाई में माध्यमिक शिक्षक व उच्चतर माध्यमिक प्रशिक्षित अभ्यर्थियों का आवेदन नियोजन के लिए विषयवार आवेदन लिया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement