कटिहार . जिले में बढ़ते जमीनी विवाद के मामलों को देखकर राज्य सरकार ने पटना मुख्यालय को यह निर्देश दिया कि थाना स्तर पर दोनों पक्ष के लोगों को बुलाकर जमीन विवाद को निबटाया जाये. जिसमें अंचल पदाधिकारी की उपस्थिति में अनिवार्य हो. उक्त निर्देश के आलोक में कटिहार जिला पुलिस प्रशासन ने सभी जिले के सभी थाना में उपस्थित थानाध्यक्ष को स्थानीय स्तर पर विवाद को निबटारा करने का निर्देश दिया. जिसे लेकर मंगलवार को प्राणपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी की अध्यक्षता में परामर्श सभा का आयोजन किया गया. जिसमें सीओ मुख्य रूप से उपस्थित थे. परामर्श सभा में पहुंचे एक सौ से भी अधिक लोग अपने अपने मामले की बात सीओ करण कुमार से कर रहे थे. जिसमें बेचनी देवी पति स्व सरयुग प्रसाद ने अपने चचेरे भाई पर आरोप लगाया कि बंटवारा के बाद भी उसके जमीन के भू भाग पर उसक ा चचेरा भाई कब्जा जमाये हुए है. प्राणपुपर पंचायत निवासी अनुपलाल रविदास ने भी सीओ को अपने जमीनी विवाद के वास्तविक मामलें से अवगत कराया एवं थाना में आये सभी लोग अपने जमीनी संबंधित दस्तावेज भी सीओ करण कुमार के सामने रखा. सीओ ने परामर्श सभा में आये लोगों की बातें सूनी जिसमें बेचनी देवी व उनके गोतिया को पंद्रह दिनों का समय दिया गया. इसके अतिरिक्त अन्य मामलों में भी सीओ करण कु मार ने दोनों पक्ष के लोगों की बात सुनकर उनके जमीनी दस्तावेज को देखकर विवाद स्थल का निरीक्षण करने की भी बात कही है. मौके पर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी ने लोगों से कहा कि जो काम बैठकर आसानी से हो सकता है उसके लिए आपस में लड़ाई व केस मुकदमा क्यों. इसलिए आवश्यक है कि जमीनी विवाद का निबटारा परामर्श सभा में करें.
BREAKING NEWS
परामर्श सभा में उमड़ी फरियादियों की भीड़
कटिहार . जिले में बढ़ते जमीनी विवाद के मामलों को देखकर राज्य सरकार ने पटना मुख्यालय को यह निर्देश दिया कि थाना स्तर पर दोनों पक्ष के लोगों को बुलाकर जमीन विवाद को निबटाया जाये. जिसमें अंचल पदाधिकारी की उपस्थिति में अनिवार्य हो. उक्त निर्देश के आलोक में कटिहार जिला पुलिस प्रशासन ने सभी जिले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement