कटिहार : खेलकूद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिले में कई मैदान व स्टेडियम हैं लेकिन सब बदहाल स्थिति में है. सबसे अचंभित करने वाली स्थिति नगर की है, जहां जिला स्तर के सभी आला अधिकारी व जनप्रतिनिधि रहते हैं. शहर में सदर अस्पताल रोड में राजेंद्र स्टेडियम, डॉ राजेंद्र प्रसाद पथ में महेश्वरी एकेडमी, डीएस कॉलेज मैदान, बीएमपी मैदान, महेश्वरी एकेडमी के समीप ही वीर कुंवर सिंह इंडोर स्टेडियम है. इनमें से अधिकांश की स्थिति खराब है.
Advertisement
शहर के सभी स्टेडियम बदहाल, प्रशासन उदासीन
कटिहार : खेलकूद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिले में कई मैदान व स्टेडियम हैं लेकिन सब बदहाल स्थिति में है. सबसे अचंभित करने वाली स्थिति नगर की है, जहां जिला स्तर के सभी आला अधिकारी व जनप्रतिनिधि रहते हैं. शहर में सदर अस्पताल रोड में राजेंद्र स्टेडियम, डॉ राजेंद्र प्रसाद पथ में महेश्वरी […]
* इंडोर स्टेडियम में बुनियादी सुविधा का अभाव: शहर के राजेंद्र प्रसाद पथ स्थित महेश्वरी एकेडमी के समीप वीर कुंवर सिंह इंडोर स्टेडियम का निर्माण तत्कालीन विधायक जगबंधु अधिकारी के कोष से बनाया गया था. इस स्टेडियम में बुनियादी सुविधा का घोर अभाव है. पेयजल, शौचालय सहित स्टेडियम के मानक के अनुरूप अन्य सुविधाएं नदारद है. बेहतर देखभाल व रख-रखाव की वजह से यह स्टेडियम भी अपना अस्तित्व बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहा है.
* खंडहर में तब्दील हो रहा राजेंद्र स्टेडियम
राजेंद्र स्टेडियम जिले का एकमात्र बड़ा मैदान है. इस स्टेडियम की कुर्सियां बदहाल हो गयी है. यहां साफ-सफाई नहीं होने की वजह से बैठने में भी परेशानी होती है. इस मैदान में न केवल बड़े-बड़े खेल आयोजन होते हैं बल्कि बड़ी-बड़ी राजनीतिक सभा का साक्षी भी रहा है.
जिला स्थापना दिवस समारोह व मेला आदि के लिए यह स्टेडियम उपयुक्त स्थल माना जाता है. लेकिन प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से कटिहार का यह धरोहर अपना अस्तित्व खोने लगा है. तत्कालीन सांसद निखिल चौधरी के कोष से आठ साल पूर्व इस स्टेडियम का सौंदर्यीकरण कराया गया. लेकिन आज बदहाली पर आंसू बहा रहा है. स्टेडियम की कुर्सी गायब हो रही है. पीने का पानी नहीं है. असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है. बेहतर रख-रखाव में यह स्टेडियम अपना महत्व खोता जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement