प्रतिनिधि, बलिया बेलौनकेंद्र सरकार की ओर से किसानों के उत्थान के लिए कार्यक्रम चलाये जाने के बावजूद बलिया बेलौन क्षेत्र के किसानों की हालत दयनीय है. कृषक मो हसीब, मो शमीम, रवींद्र कुमार, संतोष दास, संदीप कुमार आदि बताते हैं कि रबी फसल की खेती जोर-शोर से जारी है, लेकिन खाद की कमी व कालाबाजारी के चलते किसानों को समय पर खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. साथ ही कहा कि बाजारों में खुलेआम नकली खाद की बिक्री की जा रही है. बिना अनुज्ञप्ति के खाद की दुकान खोले जाने से नकली खाद व कालाबाजारी पर अंकुश नहीं लगाया जा रहा है. वहीं किसानों ने बताया कि समय पर डीजल अनुदान की राशि नहीं मिलने व पैक्स की ओर से धान की खरीदारी शुरू नहीं किये जाने से किसानों के सामने आर्थिक कठिनाई उत्पन्न हो रहा है. ऐसे में किसानों को रबी फसल के लिए महाजनों पर आश्रित होना पड़ रहा है. मो एकबाल हुसैन ने बताया कि किसानों को योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. कदवा प्रखंड कृषि पदाधिकारी अरविंद कुमार से पूछने पर बताया कि रबी फसल के लिए क्षेत्र में खाद की कमी नहीं है. कालाबाजारी व नकली खाद बिक्री की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. किसानों का धान खरीदी जा रही है. शीघ्र ही डीजल अनुदान की राशि वितरण होगा.
BREAKING NEWS
खाद की कालाबाजारी से किसान परेशान
प्रतिनिधि, बलिया बेलौनकेंद्र सरकार की ओर से किसानों के उत्थान के लिए कार्यक्रम चलाये जाने के बावजूद बलिया बेलौन क्षेत्र के किसानों की हालत दयनीय है. कृषक मो हसीब, मो शमीम, रवींद्र कुमार, संतोष दास, संदीप कुमार आदि बताते हैं कि रबी फसल की खेती जोर-शोर से जारी है, लेकिन खाद की कमी व कालाबाजारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement