Advertisement
कटिहार के 35 फीसदी बच्चे टीकाकरण से वंचित
कटिहार : शिशु, बाल व मातृ मृत्यु दर को कम करने के लिए विभिन्न स्तरों पर सरकारी व गैर सरकारी स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत एक कार्यक्रम बच्चों का नियमित टीकाकरण है. कटिहार जिले के 35 फीसदी बच्चे अभी भी टीकाकरण से वंचित हैं. जिला स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों […]
कटिहार : शिशु, बाल व मातृ मृत्यु दर को कम करने के लिए विभिन्न स्तरों पर सरकारी व गैर सरकारी स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत एक कार्यक्रम बच्चों का नियमित टीकाकरण है. कटिहार जिले के 35 फीसदी बच्चे अभी भी टीकाकरण से वंचित हैं.
जिला स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर यकीन करें, तो जिले में 65 फीसदी बच्चों का टीकाकरण होता है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का लक्ष्य शत-प्रतिशत बच्चों को प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य है. सरकार इस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए न केवल विभिन्न स्तर पर प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक करने में जुटी है बल्कि कई बड़े गैर सरकारी संगठनों में इस लक्ष्य को पूरा कराने में सरकार का सहयोग कर रही है. इन तमाम अभियानों व कार्यक्रमों के बाद भी कटिहार जिले में 35 फीसदी बच्चे टीकाकरण से वंचित हैं. इसी तरह मातृ मृत्यु दर में कमी लाने के लिए गर्भवती माताओं का स्वास्थ्य जांच एवं टीटी लगाने के लिए कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं लेकिन जिले में 38 फीसदी गर्भवती माताओं का स्वास्थ्य जांच व टीकाकरण नहीं हो रहा है.
स्वच्छता दिवस सिर्फ खानापूर्ति
बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का ही स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण, स्वच्छता, पोषण आदि के प्रति प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र में माह में एक ग्रामीण स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता दिवस आयोजित करने का प्रावधान है. इस आयोजन के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति ने मार्गदर्शिका भी जारी किया है. लेकिन यह दिवस सिर्फ कागजी खानापूर्ति के रूप में मनायी जाती है. जानकारों की माने तो सूखा राशन वितरण करने वाले दिन में ही यह दिवस मना कर खानापूर्ति की जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement