21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताल पर गये आयुष चिकित्सकों का प्रदर्शन

फोटो नं. 3 कैप्सन, सदर अस्पताल परिसर में चिकित्सकों का प्रदर्शन. प्रतिनिधि, कटिहारतीन सूत्री मांगों को लेकर आयुष मेडिकल सर्विसेस एसोसिएशन बिहार के आह्वान पर बेमियादी हड़ताल पर गये आयुष चिकित्सकों ने मंगलवार को दूसरे दिन सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. संघ के जिला इकाई के नेताओं ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा […]

फोटो नं. 3 कैप्सन, सदर अस्पताल परिसर में चिकित्सकों का प्रदर्शन. प्रतिनिधि, कटिहारतीन सूत्री मांगों को लेकर आयुष मेडिकल सर्विसेस एसोसिएशन बिहार के आह्वान पर बेमियादी हड़ताल पर गये आयुष चिकित्सकों ने मंगलवार को दूसरे दिन सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. संघ के जिला इकाई के नेताओं ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अनुबंध पर 1544 आयुष चिकित्सकों की बहाली अगस्त 2007 में किया है. सरकार द्वारा हमेशा आयुष चिकित्सकों के साथ अन्यायपूर्ण व्यवहार किया गया. नेताओं ने कहा कि 29 सितंबर से 11 अक्तूबर तक आयुष चिकित्सकों ने काला बिल्ला लगा कर अपना कार्य संपादित किया. कई बार सरकार को मांग पत्र भी दिया गया लेकिन आज तक उनके मांगों पर विचार नहीं किया गया. विवश होकर वे लोग सोमवार से राज्यव्यापी हड़ताल पर चले गये हैं. इस अवसर पर डॉ जहांगीर आलम, डॉ अनिल कुमार सिंह, डॉ मोजिर्बूर रहमान, डॉ राकेश रोशन, डॉ राजेंद्र प्रसाद, डॉ निर्मल कुमार राय, डॉ जगदीश चौधरी, डॉ एनके पंडित, डॉ मृत्युंजय सिंह, डॉ संजय कुमार, डॉ गोपालकृष्ण मिश्रा आदि कई आयुष चिकित्सक मौजूद थे. -क्या हैं मांगेंएसोसिएशन ने सभी बहाल 1544 आयुष चिकित्सकों को बिना शर्त नियमित करने, मानदेय विसंगति को दूर करने, अन्य चिकित्सकों के सामान्य सुविधा व वेतन देने और पदस्थापन की तिथि से अभी तक सामान्य चिकित्सकों के अनुरूप एरियर के साथ मानदेय का भुगतान करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें