फोटो नं. 34 कैप्सन मध्यान भोजन बंद को लेकर हंगामा प्रतिनिधि, बरारीप्रखंड के बैसागोविंदपुर पंचायत के चितौरिया बासगड़ा गांव में नया प्राथमिक विद्यालय हरिजन टोला में पठन-पाठन, मध्यान भोजन बंद होने एवं शिक्षक अनुपस्थिति के मुद्दे पर ग्रामीणों ने जम कर हंगामा किया. ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए बताया कि विद्यालय में सात शिक्षक पदस्थापित हैं. लेकिन विद्यालय में रोजाना दो से तीन शिक्षक ही रहते हैं बाकी शिक्षक विद्यालय से अनुपस्थित रहते हैं. मध्यान भोजन दो सप्ताह से बंद पड़ा है. बच्चों को भोजन की व्यवस्था नहीं है. पठन-पाठन की सुव्यवस्थित ढंग से नहीं चल रहा है. बैसागोविंदपुर पंचायत समिति सदस्या परवीना खातून, पंच सदस्य मो जैदूल, अब्दुल मन्नान, रेखा देवी, सुलोचना देवी सहित ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में नामांकित बच्चों 240 हैं. जबकि पढ़ाई नहीं होने के कारण एवं मध्यान भोजन बंद रहने से 20-25 बच्चे ही विद्यालय में आते हैं. लेकिन मध्यान भोजन की खानापूर्ति पंजी में कर दी जाती है. मध्यान भोजन दो सप्ताह से बंद पड़ा हुआ है. कई बार शिक्षा विभाग से शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गयी. यदि जल्द ही कार्रवाई नहीं की गयी तो विद्यालय में तालाबंदी किया जायेगा. विद्यालय में सोमवार को उपस्थित शिक्षिका विमला देवी, रीता कुमारी, स्वाती कुमारी उपस्थित थी. अनुपस्थित रहनेवाले शिक्षकों में सोनी कुमारी, प्रणीत कुमार, हबीर्बूर रहमान विद्यालय में अनुपस्थित पाये गये. पंचायत की मुखिया बीबी साहेरा ने विद्यालय में पठन-पाठन सहित मध्यान भोजन को सुव्यवस्थित करने की शिक्षा विभाग से मांग की है.
BREAKING NEWS
एमडीएम बंद को लेकर ग्रामीणों का हंगामा
फोटो नं. 34 कैप्सन मध्यान भोजन बंद को लेकर हंगामा प्रतिनिधि, बरारीप्रखंड के बैसागोविंदपुर पंचायत के चितौरिया बासगड़ा गांव में नया प्राथमिक विद्यालय हरिजन टोला में पठन-पाठन, मध्यान भोजन बंद होने एवं शिक्षक अनुपस्थिति के मुद्दे पर ग्रामीणों ने जम कर हंगामा किया. ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए बताया कि विद्यालय में सात शिक्षक पदस्थापित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement