29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाठी प्रतियोगिता में पश्चिम बंगाल को मिला प्रथम पुरस्कार

फोटो नं. 30 कैप्सन-कार्यक्रम में शामिल सांसद व अन्य. प्रतिनिधि, प्राणपुर (कटिहार)प्रखंड अंतर्गत केहुनियां पंचायत के कमडोल में रंगारंग लाठी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन सांसद तारिक अनवर ने किया. लाठी प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार पश्चिम बंगाल के खिलाडि़यों को मिला. अमडोल गांव में ग्रामीणों के सहयोग से चेहल्लुम त्योहार के अवसर पर […]

फोटो नं. 30 कैप्सन-कार्यक्रम में शामिल सांसद व अन्य. प्रतिनिधि, प्राणपुर (कटिहार)प्रखंड अंतर्गत केहुनियां पंचायत के कमडोल में रंगारंग लाठी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन सांसद तारिक अनवर ने किया. लाठी प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार पश्चिम बंगाल के खिलाडि़यों को मिला. अमडोल गांव में ग्रामीणों के सहयोग से चेहल्लुम त्योहार के अवसर पर मुखिया मेनका झा की अध्यक्षता में रंगारंग लाठी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मौके पर सांसद श्री अनवर ने कहा किसी भी प्रतियोगिता का आयोजन आपसी भाई चारा, अमन चैन एवं दोस्ती को बढ़ाता है. सभी समुदाय के ग्रामीण इनका लाभ उठावें. वहीं पूर्व चेयरमैन इशरत प्रवीण ने कहा त्योहार उत्साह को उजागर करती है. हम सब मिल कर आनंद लें. वहीं इस प्रतियोगिता को सफल प्रतियोगिता में परिवर्तन करने का श्रेय व्यवस्थापक मो तनवीर आलम को दिया गया. वहीं श्री तनवीर ने बताया बिहार-झारखंड एवं बंगाल से कुल 13 टीम को शामिल किया गया था. प्रथम पुरस्कार पश्चिम बंगाल के जाम नगर रतवा की टीम को जबकि द्वितीय पुरस्कार ढैना बगछल्ला तथा तृतीय पुरस्कार मानिक नगर की टीम को दिया गया. मौके पर पूर्व जिप अध्यक्ष इशरत प्रवीण, पूर्व मुखिया शिवदेव झा, समाजसेवी हरिशंकर मंडल, मो सउद आलम उपस्थित थे. प्रतियोगिता में उद्घोषक की भूमिका असगर खान एवं जमाल खान ने निभाया. निर्णयक मंडली में मो सउद आलम, मो जहांगीर एवं मो सलाम थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में सुबोल सिंह, शुकदेव परिहार, किसन सिंह, अतुल सिंह, सुरेंद्र सिंह, मो समशुल हक, मो तमसुम, मो वसीम अकरम एवं रावण सिंह का योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें