आजमनगर : सालमारी ओपी क्षेत्र के सालमारी-भवानीपुर सड़क मार्ग सालमारी-बारसोई सड़क मार्ग, सालमारी से मीनापुर आदि व्यस्ततम सड़क मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग पुलिस कप्तान छत्रनील सिंह से स्थानीय लोगों ने की है.
राहगीर ने बताया कि बीते दिन सालमारी-भवानीपुर मार्गों पर कुछ लोग ट्रक वाले से रंगदारी की मांग की थी. हालांकि सालमारी ओपी अध्यक्ष मोहसीन खान ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी नहीं है.