29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक ने रखी पीसीसी की आधारशिला

फोटो नं. 39 कैप्सन-शिलान्यास करते विधायक. प्रतिनिधि, समेलीमुरादपुर पंचायत के डुमरिया गांव में शुक्रवार को बरारी विधायक विभाषचंद्र चौधरी ने विभीषण पंडित के घर से महेंद्र सिंह के घर तक पीसीसी निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. श्री चौधरी ने शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क मार्ग से उपेक्षित गांव वासियों को अब […]

फोटो नं. 39 कैप्सन-शिलान्यास करते विधायक. प्रतिनिधि, समेलीमुरादपुर पंचायत के डुमरिया गांव में शुक्रवार को बरारी विधायक विभाषचंद्र चौधरी ने विभीषण पंडित के घर से महेंद्र सिंह के घर तक पीसीसी निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. श्री चौधरी ने शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क मार्ग से उपेक्षित गांव वासियों को अब कीचड़ से नहीं गुजरना पड़ेगा. आपकी मांग आज पूरी हो गयी. शेष बचे भाग का भी. निर्माण इसी वित्तीय वर्ष में करा दूंगा. मौके पर जिला मंत्री नीरज गुप्ता, समेली प्रखंड अध्यक्ष विमल राय, संवेदक ललिता देवी, समिति सदस्य संजय पंडित, रेणु देवी, विकास मंडल, रणवीर कुमार, गुलजारी पंडित, कुंदन कुमार, वार्ड सदस्य अनिता देवी, हितलाल सिंह, निरंजन भगत, कृपानाथ पंडित, योगेंद्र राय, प्रेम कुमार राय, पंचलाल मंडल आदि उपस्थित थे. वहीं खैरा पंचायत के नारायण पंडित के घर से अजय मिस्त्री के घर तक पीसीसी का शिलान्यास भाजपा विधायक ने किया. वहीं सभा को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि आपके द्वारा दिये गये एक वोट का कर्ज अदा कर गांवों से गांवों को जोड़ रहा हूं. आपकी हर समस्याओं के समाधान के लिए मैं प्रयासरत था, आगे भी रहूंगा. मुझे सिर्फ आशीर्वाद चाहिए. इस अवसर पर जिला मंत्री नीरज गुप्ता, पूर्व प्रमुख अरुण मंडल, विनोद रविदास, संवेदक रूपेश कुमार, राकेश मंडल, सरपंच अवधेश आर्य, राधेश्याम मंडल, राजेश कुमार मंडल, दिनेश मंडल, रामयतन पाल, सुनील कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें