प्रतिनिधि, समेलीप्रखंड के ग्राम पंचायत राज मलहरिया के वार्ड नौ व दस में समावेशी मनरेगा नियोजन अभियान के तहत वार्ड सभा का आयोजन किया गया. इसकी ( वार्ड सभा नौ ) अध्यक्षता राधे पासवान व वार्ड 10 सभा की अध्यक्षता उपमुखिया दिनेश यादव ने की. इस अवसर पर प्रगति ग्रामीण विकास समिति के प्रखंड समन्वयक हरि प्रसाद मंडल ने बताया कि बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग ने इस वर्ष पूरे बिहार राज्य में समावेशी मनरेगा नियोजन (हमारा गांव हमारी योजना) द्वारा करने का निर्णय लिया गया. बैठक में दस योजना का चयन एक सार्वजनिक योजना पारित किया गया. मौके पर रोजगार सेवक अमिताभ यादवेंदू, वरीय प्रेरक वंदना कुमारी, प्रेरक नरेश मंडल, आवास सहायक प्रीतम कुमार, कृषि सलाहकार सुमन झा, दवैश्वर मंडल, पूजा कुमारी, नागेंद्र दास, दिवाकर रविदास, टोला सेवक रमेश रविदास, विपिन रविदास, दिनेश रविदास आदि मौजूद थे. वहीं ग्राम पंचायत राज पूर्वी चांदपुर पंचायत में मंगलवार को आइपीपीइ के लिए हमारी गांव हमारी योजना के तहत ग्रामीण विकास विभाग पत्र के आलोक में वार्ड नौ व 10 वार्ड अध्यक्ष मनोरमा देवी की अध्यक्षता में वार्ड सभा का आयोजन किया गया. बैठक में विभिन्न योजना पारित किया गया. इस अवसर पर वार्ड सदस्य रंजी देवी, मनोरमा देवी, रोजगार सेवक शिव नारायण मंडल, वरीय प्रेरक पवन कुमार, किसान सलाहकार शंभू कुमार मंडल, टोला सेवक विनोद राम, संतोष राम, चंद्रावती देवी, मंतोष राम, विवेकानंद मंडल, चंदन पोद्दार, कृष्णदेव मंडल आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
दस योजना का चयन, एक पारित
प्रतिनिधि, समेलीप्रखंड के ग्राम पंचायत राज मलहरिया के वार्ड नौ व दस में समावेशी मनरेगा नियोजन अभियान के तहत वार्ड सभा का आयोजन किया गया. इसकी ( वार्ड सभा नौ ) अध्यक्षता राधे पासवान व वार्ड 10 सभा की अध्यक्षता उपमुखिया दिनेश यादव ने की. इस अवसर पर प्रगति ग्रामीण विकास समिति के प्रखंड समन्वयक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement