प्रतिनिधि, कटिहार बढ़ती कुहासा की वजह ट्रेन में यात्रा करनेवाले यात्रियों को भीषण कठिनाई झेलने पड़ रहे हैं. 154483 महानंदा एक्सप्रेस प्रतिदिन 15 से 20 घंटे विलंब से चल रही है. जबकि आनंद बिहार जाने वाली महानंदा एक्सप्रेस विलंब से चल रही रही है. अवध असम एक्सप्रेस, पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, दादर-गुवाहाटी एक्सप्रेस, सीमांचल एक्सप्रेस आदि ट्रेन विलंब से चल रही है.
ठंड में बढ़ी यात्रियों को परेशानी ट्रेन विलंब होने की वजह से यात्रियों को भीषण कठिनाई झेलना पड़ रहा है. कटिहार रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर यात्रियों को इस ठंड से कठिनाई झेलनी पड़ रही है. कटिहार से बड़ी तादाद में मजदूर दूसरे बड़े शहरों की ओर पलायन करते हैं. ट्रेन विलंब होने की स्थिति में पलायन करनेवाले मजदूरों को प्लेटफॉर्म के भीतर तथा बाहरी परिसर में प्रतीक्षा करना पड़ रहा है. ठंड व कंपकंपाती हवा से ऐसे यात्रियों की स्थिति दयनीय बन गयी है.