21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला प्रशासन नहीं करा रही अलाव की व्यवस्था

फोटो नं. 2 कैप्सन-अलाव जलाकर ठंड से बचाव करते लोग.प्रतिनिधि, कटिहारभीषण ठंड के बीच अलाव की व्यवस्था नहीं होने से गरीब परेशान हैं. लोग निजी स्तर पर अलाव की व्यवस्था कर ठंड से बचने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन जिला प्रशासन व नगर प्रशासन की ओर से कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की […]

फोटो नं. 2 कैप्सन-अलाव जलाकर ठंड से बचाव करते लोग.प्रतिनिधि, कटिहारभीषण ठंड के बीच अलाव की व्यवस्था नहीं होने से गरीब परेशान हैं. लोग निजी स्तर पर अलाव की व्यवस्था कर ठंड से बचने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन जिला प्रशासन व नगर प्रशासन की ओर से कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. ऐसा लोग कहते हैं. जबकि सरकार की ओर से अलाव के लिए 50 हजार तथा 1.30 लाख की राशि कंबल के लिए पूरे जिले को आवंटित की गयी है. मौसम का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री एवं उच्चतम तापमान 16 डिग्री तक पहुंच गया है. ऐसे समय में ठंड से आम लोगों को बचाने के लिए कोई खास इंतजाम नहीं किया गया है. -रेलवे क्षेत्र में निजी स्तर से अलावइस भीषण ठंड में मेहनत मजदूरी करने वाले रिक्शा एवं ठेला चालकों के द्वारा निजी स्तर पर अलाव की व्यवस्था कर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं. स्टेशन में रहने वाले भिखारियों को और भी परेशानी हो रही है. -पर्याप्त नहीं है सरकार के ओर से दी गयी राशि ठंड को देखते हुए सरकार की ओर से कटिहार जिला को अलाव मद में 50 हजार का आवंटन दिया गया है जबकि कंबल वितरण के लिए 1.30 लाख का आवंटन प्राप्त हुआ है. जबकि कटिहार जिले की आबादी 30 लाख के पार कर चुकी है, जिसमें हजारों लोग ऐसे है जो गरम कपड़े व ठंड से बचने का समान खरीद पाने में असमर्थ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें