21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोलेरो में रखा लाखों रुपये गायब

-5.88 लाख सरकारी योजना की राशि थीप्रतिनिधि, कटिहारसहायक थाना क्षेत्र के मिरचाईबाड़ी में कुरसेला प्रखंड के उत्तरी मुरादपुर के मुखिया संजीव सिंह के बोलेरो से सोमवार को 5. 88 लाख रुपये गायब हो गये. इस दौरान वाहन चालक गाड़ी पर मौजूद था. घटना के संबंध में वर्तमान मुखिया के बयान पर स्थानीय थाना में 5.88 […]

-5.88 लाख सरकारी योजना की राशि थीप्रतिनिधि, कटिहारसहायक थाना क्षेत्र के मिरचाईबाड़ी में कुरसेला प्रखंड के उत्तरी मुरादपुर के मुखिया संजीव सिंह के बोलेरो से सोमवार को 5. 88 लाख रुपये गायब हो गये. इस दौरान वाहन चालक गाड़ी पर मौजूद था. घटना के संबंध में वर्तमान मुखिया के बयान पर स्थानीय थाना में 5.88 लाख रुपये लूटने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जानकारी के अनुसार कुरसेला प्रखंड के उत्तरी मुरादपुर पंचायत के मुखिया संजीव सिंह 13वीं वित्त योजना की राशि की निकासी करने किराये के बोलेरो से कटिहार आये थे. पंजाब नेशनल बैंक के दौलतराम चौक शाखा कटिहार से 5.88 लाख रुपये निकाल कर बोलेरो के बीच वाले सीट के नीचे रखा. इसके बाद वे कुरसेला की ओर निकल पड़ा. मिरचाईबाड़ी चौक स्थित स्थानीय विधायक तारकिशोर प्रसाद के घर के समीप वह गाड़ी के चालक को गाड़ी रोकने को कहा. चालक आसिन खां ने मुखिया के कहने पर बोलेरो एक होटल के सामने रोक दिया. गाड़ी रुकते ही मुखिया गाड़ी से उतर कर वह जरूरत के समान की खरीदारी के लिए आगे दुकान की ओर बढ़ गये. जबकि चालक गाड़ी के अंदर बैठा हुआ था और बाहर से गेट बंद थी. पांच मिनट में जब मुखिया संजीव वापस आये, तो रुपये वाला थैला गायब था. इस संबंध में चालक से पूछा तो वह भी राशि के बारे में कुछ नहीं बता पाया. मुखिया ने घटना को लेकर सहायक थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना को लेकर सहायक थाना पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गयी है. -कहते हैं एसडीपीओ एसडीपीओ राकेश कुमार ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है. मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें