डंडखोरा : प्रखंड में सरकारी निर्देश के बाद भी पैक्स द्वारा धान की खरीद शुरू नहीं हुई है. पैक्स के द्वारा धान की खरीद नहीं किये जाने से किसान परेशान हैं तथा बिचौलिया के माध्यम से धान बेचने को विवश हैं. प्रखंड में कुल छह पैक्स है. किसी भी पैक्स ने धान खरीद शुरू नहीं किया है.
अभी मक्का तथा गेहूं आदि कई रबी फसल लगाने का मौसम है. किसानों की इच्छा थी कि सरकारी समर्थन मूल्य पर धान बेच कर मक्का तथा अन्य रबी फसल लगायेंगे. साथ ही केसीसी ऋण भी चुकायेंगे. लेकिन पैक्स द्वारा धान नहीं खरीदे जाने से किसानों के मंसूबे पर पानी फिर गया. प्रखंड के अधिकांश किसान महाजन से कर्ज लेकर खेती करते हैं. अब उन्हें कर्ज चुकाने की चिंता सता रही है.