कटिहार : सीताराम चमरिया इंटर महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ अशोक कुमार विश्वास की अध्यक्षता में परीक्षा विभाग की एक आवश्यक बैठक शुक्रवार को बुलायी गयी. इसमें निर्णय लिया गया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (उच्च माध्यमिक) पटना के शैक्षणिक कलैंडर का पालन करते हुए सत्र 2013-15 के छात्र-छात्राओं का सेंट-अप एक्जाम 8 दिसंबर 2014 से 18 दिसंबर 2014 तक संचालित की जाय.
साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि परीक्षा कदाचार मुक्त ली जाय. जो छात्र-छात्रा इस परीक्षा में सम्मिलित नहीं होंगे, उन्हें 12 वीं परीक्षा प्रपत्र भरने से रोक दिया जायेगा. परीक्षा के उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन करा कर ससमय परीक्षाफल बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (उच्च माध्यमिक) पटना को उपलब्ध करा दिया जायेगा. प्राचार्य ने परीक्षा विभाग को परीक्षा से संबंधित सारी तैयारी कर लेने की सलाह दी.
बैठक में परीक्षा नियंत्रक प्रो प्रमोद चौधरी, डॉ सुब्रत कुमार घोष, प्रो निरंजन कुमार मंडल, प्रो विरेंद्र साहू, डॉ दिलीप कुमार चौधरी के अतिरिक्त शिक्षक प्रो रेवती नंदन विश्वास, प्रो संतोष कुमार मेहता, अनिल सिंह, प्रो मनोज केशरी, प्रो अब्दुल मालिक, प्रो अशोक झा, प्रो श्यामल घोष, प्रो नूतन सिन्हा, प्रो विजय राय, शिक्षकेत्तर कर्मी कैलाश प्रसाद भगत, शशि भूषण साह, सुबोल कुमार दास, गुप्ता प्रसाद साह, प्रमोद झा, राम रंजन प्रसाद, भरत कुमार दास, मनोज कुमार गुप्ता आदि शामिल थे.