17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इग्नू की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में शुरू

प्रतिनिधि, कटिहार इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा संचालित दिसंबर सत्रांत 2014 शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त माहौल में 01 दिसंबर से प्रारंभ हो गयी. जिले में एकमात्र डीएस कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इस केंद्र के केंद्राधीक्षक सह समन्वयक डॉ जगदीश चंद्र ने बताया कि परीक्षा में 2167 परीक्षार्थी शामिल होंगे. विश्वविद्यालय द्वारा एसपी […]

प्रतिनिधि, कटिहार इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा संचालित दिसंबर सत्रांत 2014 शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त माहौल में 01 दिसंबर से प्रारंभ हो गयी. जिले में एकमात्र डीएस कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इस केंद्र के केंद्राधीक्षक सह समन्वयक डॉ जगदीश चंद्र ने बताया कि परीक्षा में 2167 परीक्षार्थी शामिल होंगे. विश्वविद्यालय द्वारा एसपी सिंह को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. श्री सिंह ने औचक निरीक्षण करने के बाद कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन पर संतोष व्यक्त किया. सहायक समन्वयक डॉ संजीव कुमार सिंह और डॉ मिहिर कुमार ठाकुर ने बताया कि प्रथम पाली में 91 प्रतिशत उपस्थिति रही. प्रो सुमन कुमार झा, प्रो नरेश कुमार यादव और प्रो सुबोल कुमार वीक्षक थे. परीक्षा नियंत्रण कक्ष में प्रदीप कुमार, शंभू कुमार यादव, सुशील झा, अजय परिदा, संतोष ठाकुर कार्यरत हैं. परीक्षा 02 जनवरी तक संचालित होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें